Posted inIndia vs England

अंतिम 2 टेस्ट के लिए पूरी तरह बदली भारतीय टीम, शुभमन गिल (कप्तान), अंशुल काम्बोज, अभिमन्यु…….

Indian team completely changed for the last 2 Tests, Shubman Gill (captain), Anshul Kamboj, Abhimanyu......

Indian team: टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज के लिए इन दिनों इंग्लैंड में है, इंग्लैंड और इंडिया के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें भारतीय टीम अभी 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी मैच के लिए काफी करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद भारतीय टीम (Indian team) ने बदलाव किया है ताकि मेनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में सीरीज बराबरी पर लायी जा सकें. इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

अर्शदीप सिंह चोटिल होकर सीरीज से हुए बाहर

अंतिम 2 टेस्ट के लिए पूरी तरह बदली भारतीय टीम, शुभमन गिल (कप्तान), अंशुल काम्बोज, अभिमन्यु....... 1दरअसल टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चौथे मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट गयी थी. जिसके बाद अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. अर्शदीप को बेकेनहेम में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया ने उनका रिप्लेस्मेंट ले लिया है.

भारतीय टीम ने उनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलने वाले अंशुल काबोज को टीम में शामिल किया है. अंशुल कम्बोज को टेस्ट सीरीज के पहले इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे में चुना गया था. अंशुल ने उस सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद वो मुख्य टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए थे.

अंशुल को Indian team में शामिल न करने पर भड़के थे फैंस

अंशुल के टीम इंडिया में सेलेक्ट न होने पर फैंस ने सेलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट पर काफी गुस्सा निकाला था. क्योंकि उनकी जगह केकेआर के हर्षित राणा को टीम में ख़राब प्रदर्शन के बावजूद टीम में ले लिया गया था जबकि अंशुल कम्बोज को नजरअंदाज कर दिया गया था. हालांकि अब अर्शदीप की चोट ने अंशुल ने लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए है. अंशुल पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.

अंशुल को मिला इंडिया कॉल अप

उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अध्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था. अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में एक मैच की एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे. अंशुल ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे जबकि चौथे ओवरआल गेंदबाज बने थे जिन्होंने एक पारी में दस विकेट लिए हो.

अंशुल ने इसके बाद आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था जिसका नतीजा है कि उन्हें इंडिया का मेडन टेस्ट कॉल अप आया है. हालाँकि इसके अलावा टीम इंडिया भी बदलाव नहीं हुआ है. टीम इंडिया जोरों शोरों से चौथे मैच की तैयारी में जुटी हुई है.

अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव

Also Read: रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान)….. CSK ब्रिगेड के खिलाड़ियों की छुट्टी, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!