Posted inIndia vs England

भारतीय टीम की फूटी किस्मत, ओवल टेस्ट खेले बिना ही टीम इंडिया की हार! अब 2-1 से जीतें माने जायेंगे अंग्रेज

Indian team's luck is bad, Team India lost without playing the Oval Test! Now the British will be considered as having won 2-1

Oval Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त होने वाली है. इस सीरीज में अब सिर्फ एक मुकाबला बचा हुआ है लेकिन वो भी काफी अहम है. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के पास सीरीज बराबर कराने के वो आखिरी मौका है.

टीम इंडिया इस सीरीज में वैसे भी पीछे चल रही है और अब उनके पास मैच जीतने भी हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया को इस मैच के पहले बड़ा झटका लग गया है जिसकी वजह से इस मैच में टीम इंडिया का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है.

Oval Test मैच के पहले दिन बारिश की उम्मीद

भारतीय टीम की फूटी किस्मत, ओवल टेस्ट खेले बिना ही टीम इंडिया की हार! अब 2-1 से जीतें माने जायेंगे अंग्रेज 1दरअसल इंगलैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाना है. ये मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. इस मैच में बारिश की काफी ज्यादा सम्भावना है जिसके चलते ये मैच पूरा हो सकें उसकी उम्मीद कम नजर आ रही है. मैच के पहले दिन अर्थात 31 जुलाई को 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है जिसके चलते इस दिन पूरा खेल हो सकें मुश्किल नजर आ रहा है.

Also Read: 4 बल्लेबाज 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, अफ्रीका के खिलाफ 30 तारीख से होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल

दूसरे दिन भी बारिश से प्रभावित हो सकता है मैच

मैच के दूसरे दिन 1 अगस्त को बारिश के चांस कम है और इस दिन बारिश की वजह से मैच पर ज्यादा असर पड़ने की सम्भावना नहीं है. मैच के दूसरे दिन हलकी फुलकी बारिश की उम्मीद है लेकिन उससे मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस दिन बारिश की सम्भावना मात्र 25 परसेंट है. मैच के तीसरे दिन बादल छाये रहेंगे और इस दिन भी बारिश की सम्भावना नहीं है.

चौथे दिन भी बने रहेंगे मैच पर संकट के बादल

मैच के चौथे दिन बारिश की उमेद काफी ज्यादा है. इस दिन बारिश का अनुमान 64 परसेंट है और बारिश की वजह से खेल में रुकावट आ सकती है. वहीँ मैच के पांचवे दिन मौसम काफी अच्छा रहेगा. इस दिन पूरे मैच के दौरान पहली बार बारिश की कोई सम्भावना नहीं है और धुप निकलने की उम्मीद है.

मैच ड्रा हुआ तो टीम इंडिया की हार तय

मैच के दो दिन से ज्यादा बारिश की उम्मीद है और बारिश की वजह से दिन धूल गया और उस दिन खेल नहीं हो सका तो टीम इंडिया के लिए इस मैच में नतीजा लाना काफी मुश्किल हो जायेगा. अगर इस मैच में नतीजा नहीं आता है और ड्रा हो जाता है तो सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। क्योंकि वो अभी 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाये हुए है. इसलिए भारतीय टीम को हर हालत में मैच जीतना है ताकि सीरीज ड्रा हो सकें.

243
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: ओवल टेस्ट खेलकर 1 नहीं 2 भारतीय खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं पहनेंगे भारत की सफ़ेद जर्सी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!