Oval Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त होने वाली है. इस सीरीज में अब सिर्फ एक मुकाबला बचा हुआ है लेकिन वो भी काफी अहम है. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के पास सीरीज बराबर कराने के वो आखिरी मौका है.
टीम इंडिया इस सीरीज में वैसे भी पीछे चल रही है और अब उनके पास मैच जीतने भी हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया को इस मैच के पहले बड़ा झटका लग गया है जिसकी वजह से इस मैच में टीम इंडिया का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है.
Oval Test मैच के पहले दिन बारिश की उम्मीद
दरअसल इंगलैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाना है. ये मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. इस मैच में बारिश की काफी ज्यादा सम्भावना है जिसके चलते ये मैच पूरा हो सकें उसकी उम्मीद कम नजर आ रही है. मैच के पहले दिन अर्थात 31 जुलाई को 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है जिसके चलते इस दिन पूरा खेल हो सकें मुश्किल नजर आ रहा है.
दूसरे दिन भी बारिश से प्रभावित हो सकता है मैच
मैच के दूसरे दिन 1 अगस्त को बारिश के चांस कम है और इस दिन बारिश की वजह से मैच पर ज्यादा असर पड़ने की सम्भावना नहीं है. मैच के दूसरे दिन हलकी फुलकी बारिश की उम्मीद है लेकिन उससे मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस दिन बारिश की सम्भावना मात्र 25 परसेंट है. मैच के तीसरे दिन बादल छाये रहेंगे और इस दिन भी बारिश की सम्भावना नहीं है.
चौथे दिन भी बने रहेंगे मैच पर संकट के बादल
मैच के चौथे दिन बारिश की उमेद काफी ज्यादा है. इस दिन बारिश का अनुमान 64 परसेंट है और बारिश की वजह से खेल में रुकावट आ सकती है. वहीँ मैच के पांचवे दिन मौसम काफी अच्छा रहेगा. इस दिन पूरे मैच के दौरान पहली बार बारिश की कोई सम्भावना नहीं है और धुप निकलने की उम्मीद है.
मैच ड्रा हुआ तो टीम इंडिया की हार तय
मैच के दो दिन से ज्यादा बारिश की उम्मीद है और बारिश की वजह से दिन धूल गया और उस दिन खेल नहीं हो सका तो टीम इंडिया के लिए इस मैच में नतीजा लाना काफी मुश्किल हो जायेगा. अगर इस मैच में नतीजा नहीं आता है और ड्रा हो जाता है तो सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। क्योंकि वो अभी 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाये हुए है. इसलिए भारतीय टीम को हर हालत में मैच जीतना है ताकि सीरीज ड्रा हो सकें.