Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल इंग्लैंड में है. इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के दरमियान टेस्ट सीरीज का धमाकेदार आगाज हो चुका है. टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के चलते पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया है और सीरीज में कमबैक की उम्मीद जगाई है.
हालाँकि टीम इंडिया एक तरफ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि दूसरी तरफ टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है. तो चलिए जानते हैं कि अब बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए टीम किस तरह से दिख सकती है.
वर्कलोड को देखते हुए दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह काफी इंजरी प्रोन है क्योंकि उनका एक्शन बाकी तेज गेंदबाजों से अलग है जिसके चलते उनके शरीर में बैक पर सबसे ज्यादा जोर लगता है. जसप्रीत बुमराह दो बार बैक सर्जरी भी करा चुके है और अब अगर उनकी बैक में कोई दिक्कत होती है तो उनका करियर भी समाप्त हो सकता है.
सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे Jasprit Bumrah
टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे चाहे नतीजा कुछ भी हो. बुमराह ने पहला टेस्ट मैच खेला था जहाँ उन्होंने 45 ओवरों की गेंदबाजी की थी. दूसरे टेस्ट मैच में काफी टाइम था और उसके बाद भी बुमराह को इस टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया था. बुमराह अब बचे हुए 3 मैचों में 2 और मैचों में खेलते हुए दिखेंगे. हालाँकि अभी ये तय नहीं है कि वो कौन से 2 मैच खेलेंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच तो पक्का खेल रहे होंगे, लेकिन उसके बाद कौन सा मैच खेलेंगे ये कहना मुश्किल है. हालाँकि सीरीज को देखते हुए तथा तीसरे और चौथे मैच में गैप को देखते हुए उनका तीसरा और चौथा मैच खेलना लगभग पक्का लग रहा है. क्योंकि अगर टीम इंडिया ये दोनों मैच जीत जाती है तो फिर वो सीरीज जीत भी सकती है और ऐसे में आखिरी मैच में उनके खेलना का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह (सिर्फ दो मैच खेलेंगे) , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव