Team India Squad For England Test Tour: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में होने वाला है, जिसके लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम सामने आ गई है और इस टीम में पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आइडल मानने वाले दो खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 मेंबर स्क्वाड में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम आई सामने
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ अपना तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है, जिसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है। ज्ञात हो कि यह टीम बिल्कुल दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो टीम थी बिल्कुल वैसी ही है। यानी दूसरे टेस्ट मैच के लिए बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया था। वहीं टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलते नजर आने वाली है।
हर्षित राणा नहीं है इस स्क्वाड का हिस्सा
दरअसल, पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने हर्षित राणा को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर लिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया और वह वापस इंडिया लौट आए हैं। इसी के वजह से वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी स्क्वाड में शामिल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं मिला मौका, तो अब अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, कभी थे टीम इंडिया के स्टार
रोहित को अपना आइडल मानने वाले इन खिलाड़ियों को भी मौका
मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल है और अक्सर हर युवा खिलाड़ी बड़े खिलाड़ियों को अपना आइडल मानता है।
उसी तरह भारतीय टीम के यंग फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर भी हिटमैन को अपना आइडल मानते हैं और क्रिकेट की दुनिया में अपना अलग नाम बनाना चाहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों इस सीरीज में कितना प्रभाव डाल सकेंगे और बाकि खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन कैसा रहेगा।
गिल और पंत सभालंगे टीम की कमान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही बोर्ड ने शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान का पदभार सौंपा था। ऐसे में इस पुरे सीरीज में यही दोनों कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
इन दोनों की अगुआई में आपको यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी खेलते दिखाई देंगे।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।