Posted inIndia vs England

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का किया गया चयन 7 शादीशुदा तो 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका

India's 18-member team was selected for Lord's Test. 7 married players and 11 bachelor players got a chance.

Lord Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की सरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बता दे बर्मिंघम में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। तो वहीं अब इस हाई-वोल्टेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

लॉर्ड्स में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का किया गया चयन 7 शादीशुदा तो 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका 1

इसके अलावा लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और यहां की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि पिछले महीने यहीं खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में देखा गया कि मैच के अंतिम दिनों में बैटर्स को भी अच्छी मदद मिल रही थी।

ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने संतुलित टीम का चयन किया है — जिसमें अनुभव, युवा जोश और ऑलराउंड गहराई तीनों का मेल देखने को मिल रहा है।

लेकिन इस बार टीम चयन का एक अनोखा एंगल भी चर्चा में है — भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में 11 खिलाड़ी अविवाहित (कुंवारे) हैं, जबकि 7 खिलाड़ी शादीशुदा हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में 11 कुंवारे खिलाड़ी

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में 11 कुंवारे खिलाड़ी (Unmarried Players) की लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव और आकाशदीप का नाम शुमार है।

दरअसल, ये युवा खिलाड़ी टीम में एनर्जी और नया दृष्टिकोण लाते हैं। बता दे फ़िलहाल शुभमन गिल, पंत, जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ फॉर्म में हैं और टीम के स्तंभ बने हुए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में 7 शादीशुदा  खिलाड़ी 

कुंवारे के बाद अब शादीशुदा खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में हमें 7 शादीशुदा खिलाड़ी (Married Players)  देखने को मिलते है। बता दे इस लिस्ट में हमें, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम देखने को मिलता है। 

इन अनुभवी खिलाड़ियों में से कुछ टीम के मुख्य स्तंभ हैं — जैसे बुमराह और जडेजा, जो कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए गेम चेंजर साबित होते हैं।

Also Read: दुख में जी रहें हैं एमएस धोनी! इन 3 करीबी दोस्तों ने वक्त से पहले ही छोड़ दिया साथ

ऑलराउंडर्स में बदलाव की संभावना – सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर

याद दिला दे वॉशिंगटन सुंदर ने बर्मिंघम टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी और अहम समय पर बेन स्टोक्स का विकेट भी लिया, लेकिन बल्लेबाजी में वह 42 रनों से आगे नहीं जा सके।

दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर ने इंट्रा स्क्वाड मैच में 68 गेंदों पर नाबाद 122 रन और 4 विकेट लेकर खुद को फिर से प्रूव किया है।

लॉर्ड्स जैसी पिच पर उनके तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्प को नजरअंदाज करना मुश्किल है। इस लिहाज से शार्दुल ठाकुर को तीसरे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिल सकता है।

बुमराह की वापसी तय, प्रसिद्ध कृष्णा होंगे बाहर

तो वहीं शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट के बाद पुष्टि की थी कि जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। यह साफ इशारा करता है कि पिछले दो टेस्ट में बेहद महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है।

उनका टेस्ट रिकॉर्ड अब तक बेहद खराब रहा है — उन्होंने 5.14 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं और 500+ गेंदों के बाद भी उनका विकेट टैली बहुत कम रहा है।

बल्लेबाज़ी यूनिट में बदलाव की संभावना नहीं

भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पिछले दो मैचों में बेहद प्रभावी रहा है:

शुभमन गिल: सीरीज में 585 रन (3 शतक) – टॉप स्कोरर
ऋषभ पंत: 342 रन (2 शतक)
केएल राहुल: 236 रन (1 शतक, 1 फिफ्टी)
यशस्वी जायसवाल: 220 रन (1 शतक, 1 फिफ्टी)

इन आंकड़ों से साफ है कि बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव की जरूरत नहीं है।

पिच रिपोर्ट और टीम कॉम्बिनेशन की संभावना

इसके अलावा लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऐसी पिच की उम्मीद की जा रही है जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी। WTC फाइनल में इसी मैदान पर देखा गया था कि पहले ढाई दिन में तीन पारियां निपट गईं, लेकिन बाद में पिच नरम होती गई।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन

डिस्क्लेमर: यह संभावित टीम और विश्लेषण लेखक की निजी राय पर आधारित है। BCCI ने अब तक लॉर्ड्स टेस्ट के लिए आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है।

Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अचानक आई मातम की खबर, भारतीय फैंस के पसंदीदा क्रिकेटर का हुआ निधन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!