Manchester Test : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। टीम पहले ही तीन मुकाबले खेल चुकी है लेकिन 1-2 से सीरीज में पीछे चल रही है। अब आने वाला मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए निर्णायक मुकाबला साबित होने वाला है। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है।
वहीं इन सभी के बीच मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। अब ये माना जा रहा है कि इस झटके के बाद टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो दो स्टार खिलाड़ी, जिनके सीरीज से बाहर होने के कारण टीम इंडिया को मिला है 404 वोल्ट का झटका।
ये हैं वो दो खिलाड़ी
ऋषभ पंत
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का। ऋषभ पंत लॉर्ड्स में मुकाबला खेलते हुए चोटिल हो गए थे। लॉर्ड्स के मैदान में वह विकेटकीपिंग भी नहीं कर रहे थे। चोटिल होने के बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए दिखे थे। वहीं बल्लेबाजी में भी दूसरे इनिंग में ऋषभ पंत कुछ खास कर नहीं पाए थे। अब ये माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड दौरा काफी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत ने दो शतकीय पारियां खेली थीं। इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने पहले इनिंग में 25 तो वहीं दूसरे में 65 रनों की पारी खेली। वहीं लॉर्ड्स के मैदान में पहले इनिंग में उन्होंने 74 और दूसरे में महज 9 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: लास्ट 2 टेस्ट की टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह स्क्वाड से बाहर, अब इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह
अर्शदीप सिंह
सूची में दूसरा नाम आता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का। इंग्लैंड दौरे पर वह टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, लेकिन ये माना जा रहा था कि उन्हें इन दो मुकाबलों में मौका दिया जा सकता है। लेकिन अब ये खबर निकलकर आ रही है कि प्रैक्टिस के दौरान वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर टीम में अंशुल कंबोज के शामिल होने की भी खबरें आ रही हैं।
अगर अर्शदीप के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो अर्शदीप ने कुल 21 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.20 की इकोनॉमी से 67 विकेट हासिल किए हैं। 30.37 का उनका एवरेज है।
ये भी पढ़ें: भले ही WCL मैच हुआ रद्द, लेकिन अगले 3 महीने में कुल 4 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, डेट का हुआ ऐलान