Playing 11: फैंस को जिस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी अब नजदीक है। कल से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होने वाला है। जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ फैंस भी तैयार हैं। इस रोचक सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
तो अब लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन (Playing 11) लगभग तय है। इस प्लेइंग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के एक-एक खिलाड़ीयों को शामिल किया गया है। तो आईए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
तय हुई इंग्लैंड के खिलाफ Playing 11!
कल से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाईवोल्टेज टेस्ट सीरीज का शुभारंभ हो रहा है। इस सीरीज के लिए सभी फैंस पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। तो अब लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है।
दरअसल इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और कई दिग्गज मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज दीप दासगुप्त ने लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन बनाई है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में 2 स्पिनर और 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को मौका दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएसके और मुबंई के एक-एक खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
CSK -MI के 1-1 खिलाड़ी को मौका
पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में सीएसके और एमआई के एक-एक खिलाड़ियों को जगह दी है। बता दें चेन्नई से उन्होंने स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर रविंद्र जडेजा को जगह दी है तो वहीं मुंबई इंडियंस से उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लइंग का हिस्सा बनाया है।
इनके एलावा उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी है। वहींं स्पिनर की बात की जाए तो प्लेइंग में कुलदीप यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से खेलेगा लीड्स टेस्ट मैच
जायसवाल-राहुल की जोड़ी करेगी ओपनिंग
अब अगर ओपनर्स की बात की जाए तो उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। वहीं नंबर तीन पर करुण नायर को रखा गया है और नंबर चार कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। दीप दास की प्लेइंग में साई सुदर्शन को जगह न मिलना फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दासगुप्ता की भारतीय प्लेइंग इलेवन
ओपनर्स: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल
टॉप और मिडिल ऑर्डर: करुण नायर, शुभमन गिल
विकेटकीपर बल्लेबाज: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : जून में होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जय शाह ने कर दिया ऐलान