Lord Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही ऐतिहासिक तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी अब 1-1 की बराबरी पर है। अब सभी की निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हैं, जो 10 जुलाई से 14 जुलाई तक ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके साथ ही बता दे पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, तो वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर 336 रनों से करारी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह IN प्रसिद्ध कृष्णा OUT
वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स टेस्ट के लिए कुछ अहम बदलावों पर विचार कर रहा है। सबसे बड़ी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी पक्की है। बता दे कप्तान शुभमन गिल ने खुद एजबेस्टन टेस्ट के बाद इस बात की पुष्टि की कि बुमराह तीसरे मैच में खेलेंगे।
वहीं बुमराह की वापसी का सीधा असर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर पड़ेगा। याद दिला दे दो टेस्ट में सिर्फ 4 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध का एवरेज 55.16 और इकोनॉमी रेट 5.33 रहा है, जिससे वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बुमराह की मौजूदगी में उन्हें बाहर बैठना तय माना जा रहा है।
शार्दुल की जगह नीतीश को मौका
प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा एजबेस्टन टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह भी खाली हो सकती है। क्यूंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से बेअसर रहे। ऐसे में इस पोजिशन पर अब बदलाव तय माना जा रहा है। और उनकी जगह भरने के लिए दो नाम सामने आये है। जिसमें पहला नाम एक स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव का है।
वहीं दूसरा नाम एक लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अर्शदीप सिंह का है। इनमें से किसी एक को नीतीश की जगह लॉर्ड्स टेस्ट में मौका मिल सकता है, ताकि टीम की गेंदबाज़ी यूनिट में वैराइटी और संतुलन लाया जा सके।
आकाशदीप चमके, मिल सकता है लगातार मौका
Also Read: BCCI ने किया नज़रअंदाज, तो विदेशों में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं ये 3 क्रिकेटर्स
तो वहीं बुमराह की अनुपस्थिति में एजबेस्टन टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने सबको चौंकाते हुए 10 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लॉर्ड्स में भी मौका देगा, ताकि उनकी लय को बनाए रखा जा सके।
मिडिल ऑर्डर में हलचल: करुण नायर पर मंडरा रहा खतरा
इसके अलावा अब तक की खेली गयी सीरीज़ में करुण नायर का प्रदर्शन (0, 20, 31, 26 रन) औसत रहा है। ऐसे में उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ बी. साई सुदर्शन को मौका दिए जाने की चर्चा है। हालांकि, यह बदलाव अभी “कम संभावित” माना जा रहा है।
साथ ही ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन स्क्वॉड में जरूर हैं, लेकिन उनकी प्लेइंग-11 में एंट्री की संभावना फिलहाल बेहद कम है।
क्या लॉर्ड्स में पलड़ा झुकेगा भारत की ओर?
दरअसल, एजबेस्टन में शानदार जीत ने भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी है, लेकिन लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। जसप्रीत बुमराह की वापसी, आकाश दीप की लय, और मजबूत ऑलराउंड यूनिट के साथ टीम इंडिया इस बार 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने के सपने को और करीब ला सकती है।
अब देखना यह है कि गौतम गंभीर की रणनीति और शुभमन गिल की कप्तानी लॉर्ड्स के मैदान पर कितनी असरदार साबित होती है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की संभावित भारतीय प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/नीतीश रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
डिस्क्लेमर: यह संभावित टीम और विश्लेषण लेखक की निजी राय पर आधारित है। BCCI ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में टीम इंडिया के लिए धमाल मचाएंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान