Posted inIndia vs England

चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, CSK प्लेयर का डेब्यू, अभिमन्यु का भी पदार्पण

India's playing eleven finalized for the fourth test, CSK player debuts, Abhimanyu also debuts

India vs England Test Series 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी के साथ ही साथ अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) भी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

इन दो प्लेयर्स का हो सकता है चौथे टेस्ट में डेब्यू

India vs England test

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng 4th Test) के बीच जारी इस टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा जो दूसरा खिलाड़ी डेब्यू करता नजर आ सकता है वह कोई और नहीं बल्कि अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) हैं, जो कि आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे। मालूम हो कि अंशुल कंबोज पहले टीम का हिस्सा नहीं थे।

मगर अब उन्हें स्क्वाड से जोड़ लिया गया है, क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नेट्स में बोलिंग के दौरान इंजरी हो गई है और इंजर्ड होने की वजह से वह आगामी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे।

इन दो खिलाड़ियों के जगह मिल सकती है जगह

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अभिमन्यु ईश्वरन करुण नायर के जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि करुण नायर का प्रदर्शन इस पूरे टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा है। वह अभी तक एक भी बार 50 प्लस स्कोर नहीं कर सके हैं। वहीं अंशुल कम्बोज को आकाशदीप के जगह मौका मिल सकता है।

आकाशदीप लास्ट टेस्ट मैच में कुछ भी कमाल नहीं दिखा सके थे, जिस वजह से उन्हें रेस्ट देकर इन्हें शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए फाइनल हुए 16 खिलाड़ी, रोहित – विराट समेत इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला मौका

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मौजूदा टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

नोट: ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि कुछ ऐसी ही प्लेइंग 11 के साथ भारतीय टीम उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: लास्ट 2 टेस्ट की टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह स्क्वाड से बाहर, अब इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!