Playing 11: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम मजबूत स्थिती में दिख रही है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम आर्टिकल लिखे जाने 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई है।
लेकिन दूसरे टेस्ट के बीच ही तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) सामने आ रही है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लेबाज करुण नायर और गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया जा सकता है वहीं जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है। तो आईए जानते हैं तीसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी हो सकती भारत की प्लेइंग इलेवन-
तीसरे टेस्ट मैच से बार हो सकते हैं नायर-सिराज
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) सामने आ रही है। जिसके लिए रिपोर्ट आ रही है कि बल्लेबाज करुण नायर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है। दोनो खिलाड़ियों की इस मैच से छुट्टी हो सकती है। बता दें सिराज को अगले मैच में बीसीसीआई रेस्ट दे सकती है।
करुण नायर हो रहे फ्लॉप
दांए हाथ के बल्लेबाज करुण नायर को 8 साल के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है। इस अवसर पर भारतीय टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन नायर ने फैंस और मैनेजमेंट दोनो को ही निराश किया। उन्हें 2 मैच में मौाक दिया गया लेकिन नायर दोनो ही मैच में फ्लॉप दिखे। उन्होंने अब तक 3 पारी में बल्ली की है, जिसमें उन्होंने 0, 20 और 31 रन बनाए हैं। ऐसे प्रदर्शन के साथ अब कप्तान गिल उन्हें अगले मैच की प्लेइंग में मौका देने से बचेंगे।
हो सकती है बुमराह-सुदर्शन की एंट्री
भारतीय गेंदबाजी की बैक बोन कहे जाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीसरे मैच में वापसी हो सकती है। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था, जिसके बाद अब तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी लगभग तय है। उनके अलावा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी अगले मैच की प्लेइंग में अपनी जगह बना सकते हैं। उन्हें चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया गया था। लेकिन अब वह फिट हैं तो उनकी वापसी भी तय मानी जा रही है।
तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: अभी तक तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुआ है। हालांकि ऐलान के बाद भारत की प्लेइंग कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: EN-W vs IN-W Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 की विनिंग टीम, करोड़ों जीतने का मौका अब आपके हाथ में