Manchester Test: इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही इंडिया टीम ने तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सीरीज़ का चौथा मुकाबला अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होने वाला है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है, जिसमें दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जिनका हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में रहा है
नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका
याद दिला दे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एक शानदार शतक के साथ की थी। मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन वह यह लय बरकरार नहीं रख सके।
दरअसल, शतक के बाद अगली 5 पारियों में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। इनमें से तीन बार वह केवल 1 रन पर आउट हुए, एक बार खाता तक नहीं खोल पाए, और एक बार सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Also Read: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव
21 गेंदें में सिर्फ 2 रन
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दहाई का आंकड़ा तो जरूर छू लिया, लेकिन उनका संघर्ष साफ नजर आया। उन्हें खाता खोलने में 21 गेंदें लग गईं, और इस दौरान वह दो बार रन आउट होने से बचे। उनकी तकनीकी खामियां और दबाव में खेल की अनिश्चितता अभी भी उजागर हो रही हैं। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गया है। यदि वे फिर असफल होते हैं, तो उनका स्थान प्लेइंग इलेवन में लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकती है टीम में जगह
तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी मैनचेस्टर टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन उनके बल्ले से योगदान फिलहाल न के बराबर रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 545 रन और चार अर्धशतक जरूर है, लेकिन पिछले कई मैचों में वे दोहरे अंक में पहुंचने के लिए भी जूझते नजर आए हैं।
चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी
हालांकि, उनका प्रदर्शन गेंद से प्रभावशाली रहा है, खासकर जब उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर जैसे खिलाड़ियों को बोल्ड कर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर समेटा। इसी मैच में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए। लेकिन सवाल यह है कि क्या वे बतौर ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी में वह स्थिरता और भरोसा ला पाएंगे जिसकी टीम को ज़रूरत है?
चयन पर सवाल, लेकिन उम्मीदें ज़िंदा
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देना कहीं न कहीं टीम मैनेजमेंट की रणनीति और भविष्य निर्माण के नजरिए से लिया गया फैसला हो सकता है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि अगर ये खिलाड़ी अब भी प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो टीम प्रबंधन को अगले मुकाबलों के लिए विकल्प तलाशने होंगे।
तो वहीं नितीश और सुंदर के पास खुद को साबित करने और आलोचकों को चुप कराने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। टीम इंडिया चाहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैनचेस्टर में रंग जमाएं और भारत को जीत दिलाने में भरपूर योगदान दें।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
नोट: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।