India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम सामने आ गई है। इसमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं आरसीबी का कोई भी खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा है। तो आइए टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
England दौरे के लिए भारत की टीम आई सामने
बता दें कि इंग्लैंड दौरे (India Tour Of England 2025) के लिए भारत की आधिकारिक टीम अभी तक सामने नहीं आई है। हम जिस टीम के बारे में बताने जा रहे हैं यह भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की टीम है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) की टीम का ऐलान किया है और इसी में उन्होंने आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।
एमआई-सीएसके के इन खिलाड़ियों को मिला मौका
नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की जिस टीम का ऐलान किया है उसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें कई अन्य युवाओं और दिग्गजों को शामिल किया है।
उन्होंने अपनी टीम में इन दोनों के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह. प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और करुण नायर को मौका दिया है।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में नहीं थम रहे किसी के आंसू, गेंद की वजह से 6 क्रिकेटरों की हुई मौत
कुछ ऐसी है नवजोत सिंह सिद्धू की टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह. प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और करुण नायर।
20 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा। इसका पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में होगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा की इसमें कौन सी टीम जीतती है।
बहुत जल्द हो सकता है आधिकारिक टीम का ऐलान
जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 मई को कर सकती है। हाल ही में क्रिकबज में एक रिपोर्ट दी है। उस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है और इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम का ऐलान किया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट – 2-6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट – 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट – 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रातोंरात किया गया टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर और कुलदीप की सरप्राइज एंट्री