बीसीसीआई (BCCI): भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इस स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को सिर्फ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है बल्कि इस दौरे पर भारतीय टीम को कुल 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके साथ ही 5 ओडीआई मैचों में भारतीय टीम की भिड़ंत होगी। बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा भी अब सभी टेस्ट मैचों की जानकारी साझा कर दी गई है।
BCCI की सहमति से 9 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा यह पहले ही जानकारी साझा की गई थी कि, भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 नहीं 9 टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। इसके साथ ही 2 टेस्ट मैच इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की टीम खेलते हुए दिखाई देगी। वहीं इंडिया अंडर-19 की टीम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देगी। हाल ही में बीसीसीआई ने इसकी जानकारी साझा की है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6 Rohit Sharma का दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक पारी, गेंदबाजों का बनाया चूरमा, मात्र इतने गेंदों में ठोक डाले नाबाद 74 रन!
इस दिन से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून के दिन हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच ओल्डट्रैफ़र्ड के मैदान में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई से 4 जून के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले जाएंगे 2 मुकाबले
टीम इंडिया के पहले बीसीसीआई (BCCI) इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भेजने की तैयारी में है। इस दौरे पर इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैक खेले जाएंगे। दोनों ही टीमों के बीक पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून के बीच कैंटबेरी के मैदान में खेला जाएगा। इसके साथ ही सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 जून से 9 जून के बीच नॉर्थम्प्टन के मैदान में खेला जाएगा।
अंडर-19 टीमों के बीच होगी 2 टेस्ट और 5 ओडीआई की भिड़ंत
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की शृंखलाओं को फिक्स किया गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले 27 जून से 7 जुलाई के बीच यूथ ओडीआई में हिस्सा लेना है और ये शृंखला 5 मैचों की है। इसके बाद पहला टेस्ट मैच 12 से 15 जुलाई के बीच बैकेंहम के मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला क्लेम्सफोर्ड के मैदान में 20 से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा।