Team India: पूरे भारत की निगाहें जून में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज पर है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है।
लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ नाइंसाफी हुई है। इस स्क्वाड में इन दोनो दिग्गजों को जगह नहीं मिली है।
रहाणे-पुजारा के साथ एक फिर नाइंसाफी
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई दोनो खिलाड़ियों को पिछले काफी समय से लगातार नजरअंदाज कर रही है। हालांकि उसके बाद भी दोनो ने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
दरअसल बीसीसीआई ने अभी हाल ही में इंग्लैेंड दौरे (England Tour) के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान किया है। जिसमें इन दोनो दिग्गजों को जगह नहीं मिली है।
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (IND A vs England Lions) को 30 मई से 2 अनाधिकारिक टेस्ट और एक इंट्रा-स्क्वडा मैच खेलना है। इस टीम में लगभग युवाओं को ही मौका मिला है।
नहीं मिली इंडिया ए की टीम में जगह
उम्मीद जताई जा रही थी कि बीसीसीआई (BCCI) इन दोनो खिलाड़ियों को पहले इंडिया ए की टीम में जगह दी जाएगी। उसके बाद चयनकर्ता उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य टीम में जगह देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं।
बीसीसीआई का इन दोनो खिलाड़ियों के लिए यह नजरअंदाज वाला रवैया फैंस कुछ खास हजम नहीं हो रहा है। साथ अब दोनो की टीम में वापसी की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें:साई सुदर्शन-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर अय्यर-सूर्या-केएल, कुछ ऐसी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
नहीं बची टीम में वापसी की उम्मीद
रहाणे और पुजारा का इंडिया ए में ना चुना जाना इस ओर इशारा है कि अब टीम में उनकी वापसी नामुमकिन है। चयनकर्ता के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि बोर्ड अब युवाओं की ओर रुख करना चाहती है। इस कारण इन सीनियर खिलाड़ियों के पास अब संन्यास के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
बताते चले की अजिंक्या रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 85 मैच में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं तो वहीं अगर पुजारी की बात की जाए तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।
England Tour के लिए 18 सदस्यीय Team India -ए
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, RCB-MI या GT नहीं बल्कि इस टीम को बताया ट्रॉफी जीतने का दावेदार