Posted inIndia vs England

ईशान किशन ने फिर से अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, ऋषभ पंत जगह इंग्लैंड खेलने जाने से किया मना

Ishan Kishan again hit the axe on his own foot, refused to go to England to play in place of Rishabh Pant

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पैरों पर चोट लग गई है। पैरों पर चोट लगने की वजह से ऋषभ पंत का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है और वह करीब 6-7 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे।

इस वजह से बीसीसीआई ईशान किशन (Ishan Kishan) को अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल करना चाह रही थी। लेकिन ईशान ने पंत के जगह पर खेलने से साफ इनकार कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है सारा माजरा और किस वजह से ईशान किशन ने ऐसा फैसला किया है।

चोटित हो गए हैं ऋषभ पंत

rishabh pant injury

बता दें कि 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। तो वह एक स्विच हिट लगाने का प्रयास कर रहे थे और इस प्रयास में उनके पैरों पर चोट लग गई, जिससे उनका अंगूठा फ्रैक्चर होने की खबर आ कर रही है और बताया जा रहा है कि वह करीब 6-7 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। इसी वजह से बोर्ड ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को स्क्वाड में शामिल होने का बुलावा भेजा था।

ईशान किशन ने किया इंग्लैंड सीरीज में खेलने से मना

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के लिए कांटेक्ट किया था। लेकिन ईशान ने खेलने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह अभी इंजर्ड हैं।

जी हां, आपने सही सुना ईशान किशन (Ishan Kishan) जो कि भारत के लिए साल 2023 में लास्ट टाइम खेलते दिखाई दिए थे। वह इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान को एंकल इंजरी हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें ड्राइविंग करते समय एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से उन्हें इंजरी हुई है और इसी इंजरी के चलते वह आगे खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सबसे महंगी IPL फ्रेंचाइजी बनी ये टीम, CSK और MI को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन (Ishan Kishan) के मना करने के बाद अब बीसीसीआई 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकती है, जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते नजर आते हैं।

मालूम हो कि नारायण जगदीशन का डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और अगर उन्हें इंडियन टीम में मौका मिलता है तो वह वाकई एक अलग इंपैक्ट डाल सकते हैं।

कुछ ऐसा है नारायण जगदीशन का रिकॉर्ड

29 वर्षीय नारायण जगदीशन ने अब तक 7000 से अधिक रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3373 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 52 मैचों की 79 पारियों में 47.50 की औसत और 62.40 की स्ट्राइक रेट से किया है। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 14 अर्थशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन है।

लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इसमें 2728 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट की 64 मैचों की 64 पारियों में उन्होंने 46.23 की औसत और 94.68 की स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। उनके बल्ले से 9 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रनों का है, जो कि ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1475 रन बनाए हैं, जो कि उन्होंने 66 मैचों की 61 पारियों में किया है। उनके बल्ले से 31.38 की औसत और 125.31 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उन्होंने इस बीच 10 अर्धशतक जड़े हैं। उनका टी20 में बेस्ट स्कोर 88 का रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ अब ODI-टी20 सीरीज से भी ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन नहीं बल्कि ये विकेटकीपर करेगा उन्हें रिप्लेस

129
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!