Ishan Kishan : इंडियन क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक बड़ा झटका सामने आया है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधे पंत के पैर पर आकर लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। जिसके बाद में हुए स्कैन में ये साफ हो गया कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है और अब उन्हें करीब 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना होगा।
बता दे पंत का इस सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है। अब तक उन्होंने सीरीज में दो शानदार शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 462 रन बना चुके थे और एक मजबूत मध्यक्रम का चेहरा बन चुके थे। लेकिन अब जबकि वह उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक तेजतर्रार विकल्प की तलाश थी—जो न सिर्फ विकेट के पीछे भरोसेमंद हो, बल्कि बल्लेबाज़ी में आक्रामकता भी लाए।
अचानक ईशान किशन की एंट्री
वहीं इसी बीच एक नाम चर्चा में तेजी से उभरा—ईशान किशन। लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे इस युवा बल्लेबाज़ की किस्मत एक बार फिर चमक उठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें टेस्ट से पहले BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने ईशान से संपर्क किया है और उन्हें इंग्लैंड बुलाया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत की चोट के बाद यह फैसला काफी जल्दी लिया गया और अब संभावना है कि मैनचेस्टर टेस्ट में और ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
किशन के पीछे ठोस क्रिकेटिंग तर्क भी हैं
ईशान किशन का चयन सिर्फ मजबूरी में नहीं हुआ है, इसके पीछे ठोस क्रिकेटिंग तर्क भी हैं:
- विकेटकीपर-बल्लेबाज़ का अनुभव – दरअसल, ऋषभ पंत की ही तरह किशन भी एक आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। और तो और दोनों की शैली में समानता है, जो इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में निचले क्रम में तेजी से रन बटोरने में कारगर हो सकती है।
- बाएं हाथ का विकल्प – वहीं पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ का संतुलन भी बिगड़ता, जिसे किशन जैसे खिलाड़ी से ठीक किया जा सकता है।
- काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म – याद दिला दे हाल ही में ईशान किशन ने इंग्लैंड की घरेलू काउंटी टीम नॉटिंघमशर के लिए दो मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए—87 और 77 रन की दो बेहतरीन पारियां। यह इंग्लैंड के माहौल में उनका आत्मविश्वास और फॉर्म दर्शाता है।
- इंग्लिश कंडीशन से तालमेल – ईशान किशन न सिर्फ काउंटी में खेले हैं, बल्कि इंडिया ए टूर पर भी इंग्लैंड जा चुके हैं, जिससे उन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है।
- पिछला टेस्ट अनुभव – किशन ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अब तक उन्होंने 2 टेस्ट मुकाबलों में एक अर्धशतक के साथ 78 रन बनाए हैं। हालांकि आंकड़े बहुत बड़े नहीं हैं, लेकिन उनमें क्षमता की कोई कमी नहीं।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
Also Read : जिम्बाब्वे ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार ऑलराउंडर को मिली टीम की कप्तानी