Ishan Kishan : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की स्क्वॉड का ऐलान किया गया. इस दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसी सूची में टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन का नाम भी शामिल किया गया है. ईशान भी टीम इंडिया से विश्वकप 2023 से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए की स्क्वॉड में ईशान को मौका दिया गया है.
ईशान को मौका तो जरूर मिला है लेकिन उनका प्लेइंग 11 में रहना मुश्किल नजर आ रहा है. ये लगभग तय है कि ईशान को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने वाली है. वहीं ईशान की जगह संजू सैमसन के चेले तो कोच ज्यादा तबज्जों देने की सोच रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किसे मिलने जा रही जगह.
ईशान की जगह ये खिलाड़ी को मौका
इंडिया ए की स्क्वॉड में ईशान का नाम शामिल किया गया. इस युवा खिलाड़ी के लिए ये बेहद खुशी की बात थी. दरअसल ईशान लंबे समय से टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं. भले ही वो मेन टीम में जगह नहीं बना पाए लेकिन अब इंडिया ए में जगह मिला है.
लें इंडिया ए की भी प्लेइंग 11 में जगह मिलना ईशान के लिए मुश्किल है. इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी शामिल है. और जुरेल को इस दौरे पर टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में उनको खिलाना ही प्राथमिकता होने वाली है. जुरेल को ही इस दौरे पर प्लेइंग 11 में रखा जाएगा.
ईशान को क्यों नहीं मिलेगी जगह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस दौरे पर ले जरूर जाया जा रहा है. लेकिन उन्हें शायद ही किसी मुकाबले में खिलाया जाए. दरअसल ईशान का प्रदर्शन एक लंबे समय से खराब चल रहा है. ईशान टीम से तो बाहर है ही साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी कुछ खास नहीं किया है. आईपीएल में भी ईशान फ्लॉप ही थे हैं. पहले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी वहीं उसके बाद उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, बांग्लादेश ODI और टी20 सीरीज में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
ईशान या ध्रुव किसके आंकड़ें अच्छे?
ईशान किशन के आंकड़े : अगर हम ईशान किशन के आंकड़ों को देखें तो ईशान ने अब तक महज़ 2 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान 3 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए ईशान ने 78.00 को औसत से 78 रन बनाए हैं. उनके नाम इस अर्धशतक मौजूद है.
ध्रुव जुरेल के आंकड़े : ध्रुव के अगर आंकड़ों की बात करे तो ध्रुव ने टीम इंडिया के लिए कुल 4 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 6 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक मौजूद है.