Posted inIndia vs England

जायसवाल-पंत को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान का नाम फ़ाइनल, इस दिग्गज को जिम्मेदारी

England Tour

England Tour: बीसीसीआई (BCCI) के साथ ही क्रिकेट फैंस का पूरा ध्यान भी इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर ही है। यह सीरीज कई मायने में भारत के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल इस सीरीज में भारतीय टीम अपने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरेगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) सत्र के लिए भारत का पहला दौरा है, जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। 

हालांकि सीरीज के लिए कप्तान उपकप्तान की गुथी सुलझती नजर आ रही है। जिसमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा। रिपोर्ट आ रही है कि इन दोनो खिलाड़ियों को नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।  

इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान का नाम फ़ाइनल

Jasprit Bumrah

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) को 20 जून से 4 अगस्त तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट है कि जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है हालांकि इससे पहले सीरीज के कप्तान और उपकप्तान से संबंधित खबर आ रही है। इस दौरे के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही सौंपी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया कुछ होगी ऐसी, ये 17 खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका

बुमराह के अनुभव का मिलेगा फायदा

बता दें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब टीम में अनुभव खिलाड़ियों की जरूरत है, जोकि बुमराह हैं। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ही सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। 

बीसीसीआई इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाकर टीम को एक बेहतर दिशा दिखाना चाहेगी। इससे पहले भी बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट के उपकप्तान थे।  

जायसवाल-पंत को लगा बड़ा झटका

बता दें जून में होने वाले इस सीरीज के लिए उपकप्तान की रेस में युवा सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर  बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल था। लेकिन बीसीसीआई दोनो खिलाड़ियों को उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी। कुछ विश्वसनीय सूत्र के हवाले से बुमराह के उपकप्तान के बनने की खबर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जायसवाल के पास अनुभव की कमी है और पंत पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे हैं, जिस कारण बोर्ड दोनो की ओर रुख नहीं करेगी।

ये खिलाड़ी होंगे कप्तान!

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही बीसीसीआई अब नए कप्तानी की खोज जारी कर दी है। अब बोर्ड की यह तलाश खत्म होती दिखाई दे रही है। कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया जा सकता है। वह कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli की रिटायरमेंट से भावुक हुए Gautam Gambhir, किया दिल छू जाने वाला पोस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!