Jasprit Bumrah : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करने की बात चल रही है. लेकिन इस दौरे से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टीम से सन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद इस बात ही चर्चा तेज़ हो गई की आखिर अब टीम इंडिया की कमान संभालेगा कौन.
इसको लेकर चयनकर्ता लगातार मीटिंग कर रहे हैं. साथ ही फैंस भी काफी उत्सुक हैं की आखिर टीम की कमान संभालेगा कौन. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंडियन क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम के कप्तान बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
गिल हुए आउट
रोहित के संन्यास के बाद गिल का नाम आगे आने लगा था. जिसके बाद अब बुमराह के नाम की चर्चा तेज़ है. नए कप्तान को लेकर फैसला अजित अगरकर वाली सिलेक्शन कमिटी को ही लेना है. इस कमिटी में अजीत अगरकर (मुख्य चयनकर्ता), सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास, श्रीधरन शरथ और, अजय रात्रा जैसे दिग्गज मौजूद है जो टीम के नए कप्तान पर चर्चा कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो चर्चा में सबसे आगे जो नाम है वो शुभमन गिल का है. लेकिन इससे पहले पूर्व चीफ सिलेक्टर प्रसाद की कमिटी ने गिल के नाम की तरफ सोचा भी नहीं. उन्होंने गिल को कप्तान बनाने पर सहमति तक नहीं जताई.
बुमराह को बनाया कप्तान
पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद वाली कमिटी जिसमें जतिन परांजपे, देवांग गांधी और गगन खोड़ा शामिल हैं उन्होंने गिल को टेस्ट क्रिकेट में गिल को उपकप्तान तक नहीं चुना. प्रसाद, परांजपे और गांधी तीनों ने ही एक सुर में जसप्रीत बुमराह के नाम पर मोहर लगाई. तीनों ने अपना वोट जसप्रीत बुमराह के खाते में दिया.
लेकिन गगन खोड़ा के मुताबिक भारतीय टीम के टेस्ट टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी जानी चाहिए. ऐसे में अगर पूर्व चयनकर्ता वाली कमिटी की सूचि में देखें तो जसप्रीत बुमराह के नाम 3 वोट हैं तो वहीं केएल राहुल के नाम एक वोट हैं. गिल का ज़िक्र कप्तानी में किसी ने भी नहीं किया है.
कप्तान चुनने पर क्या बोले प्रसाद
पूर्व मुख्या चयनकर्ता प्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि “मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के तौर पर साबित कर दिया है. जहाँ तक मेरे उप-कप्तान की बात है, मैं चाहूँगा कि शुभमन गिल बुमराह के डिप्टी के तौर पर कुछ अनुभव हासिल करें, अगर आपको बुमराह की फिटनेस से कोई समस्या है तो मेरी पसंद केएल राहुल हैं”
बता दें, सिर्फ प्रसाद में ही शुभमन को उपकप्तान चुना है. बाकियों ने टेस्ट में उन्हें उपकप्तान तक नहीं चुना है. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की अजित अगरकर वाली कमिटी किसे बनाती है टीम इंडिय का टेस्ट में नया कप्तान.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 में हुए फ्लॉप, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए पंत