Posted inIndia vs England

IPL 2025 में इस खिलाड़ी से गाली गलौच कर बैठे थे बुमराह, अब इंग्लैंड में साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे शेयर

Jasprit Bumrah had abused this player in IPL 2025, now he will share the dressing room with him in England

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के समाप्ति के तुरंत बाद इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होने वाली है, जहां पर इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देगा, जो कि आईपीएल में हाल ही में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से लड़ाई कर बैठा था।

बीच मैदान Jasprit Bumrah से भीड़ गया था ये खिलाड़ी

jasprit bumrah and karun nair fight

दरअसल, आईपीएल 2025 में कुछ समय पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) भीड़ गए थे। मैच के दौरान डबल रन लेने की कोशिश में नायर ने बुमराह को टक्कर मार दी थी, जो कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। इसके बाद थोड़ा गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली थी। हालांकि अब दोनों एक ही जर्सी में भारत को रिप्रेजेंट करते नजर आ सकते हैं।

सालों बाद हो रही है टीम में वापसी

करुण नायर साल 2018 के बाद पहली बार इंडियन टीम का हिस्सा बने हैं और इंग्लैंड में खेलते दिखाई देंगे। बीसीसीआई ने उन्हें अभी इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन वह इंडिया की सीनियर टीम से भी जुड़ सकते हैं और अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आ सकते हैं। ज्ञात हो कि करुण नायर भारत के उन चुंनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम टेस्ट में तीसरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

30 मई से होगी सीरीज की शुरुआत

मालूम हो कि इंडिया ए ही टीम को इंग्लैंड ए ही टीम के साथ 30 मई से दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने हैं। इसके बाद 13 जून को एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जाएगा। इन सब की समाप्ति के बाद 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा और इसी सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और करुण नायर ड्रेसिंग रूम शेयर करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए करीब एक महीने पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का किया गया ऐलान, पड्डीकल और दीपक चाहर को भी जगह

बहुत जल्द हो सकता है टीम का ऐलान

बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की सीनियर टीम का ऐलान बीसीसीआई 23 या 24 मई को कर सकती है। इस दौरान बीसीसीआई टीम का ऐलान करने के साथ ही साथ नए कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान करेगी। बताते चलें कि करुण नायर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्हें इसी का इनाम मिलने जा रहा है।

कुछ ऐसा था करुण का प्रदर्शन

35 साल के करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 779 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 389 की औसत से रन बनाया था। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रनों का रहा था। उन्होंने इस दौरान पांच शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में 863 रन बनाए थे। उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक के साथ यह कारनामा किया था। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 135, औसत 53.93 और स्ट्राइक रेट 49.59 का रहा था।

यह भी पढ़ें: कोहली फैंस के लिए बैड न्यूज, अगर बारिश के कारण रद्द हुआ RCB vs KKR का मैच, तो प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी बेंगलुरु

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!