Jasprit Bumrah : इंडियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाली आशंका ने इंडियन क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में बुमराह का प्रदर्शन उनकी क्षमता के अनुसार नहीं रहा और अब चर्चा तेज हो गई है कि जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकते हैं।
बुमराह का शरीर दे चुका है जवाब
दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 28 ओवर में 95 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट ले पाए। वहीं इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह रही कि उनकी गेंदबाजी की गति में साफ गिरावट देखने को मिली। क्योंकि जहां वे आमतौर पर 140+ km/h की रफ्तार से गेंद डालते हैं, वहीं इस टेस्ट में उनकी गति 125–130 km/h तक सीमित रही। यही नहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बुमराह लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर जाते नजर आ रहे हैं। लिहाज़ा इससे उनकी फिटनेस को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
View this post on Instagram
Also Read : ऋषभ पंत टेस्ट से बाहर, इस अनजान खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह
मोहम्मद कैफ का बड़ा दावा
इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इस पूरे मसले पर बेहद गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप बुमराह को आगे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे। हो सकता है वो ओवल टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दें। उनका शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा है।” कैफ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह में अभी भी देश के लिए खेलने का जुनून है, लेकिन जब शरीर साथ छोड़ दे, तो खिलाड़ी के पास विकल्प सीमित हो जाते हैं। “वो स्वार्थहीन इंसान हैं। अगर उन्हें लगेगा कि वो देश के लिए 100% नहीं दे पा रहे, तो वो खुद ही पीछे हट जाएंगे,” – ऐसा कैफ ने भावुक अंदाज में कहा।
पहले भी रहे हैं फिटनेस के शिकार
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पिछले कुछ वर्षों से इंडियन टीम के लिए चिंता का विषय रही है। याद दिला दे पीठ की चोट, स्ट्रेस फ्रैक्चर और मसल इंजरीज़ के कारण वो लंबे समय तक बाहर रहे। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार 5 टेस्ट खेलने के बाद भी वो गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हुए थे। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम मैनेजमेंट ने साफ तौर पर तय किया था कि वह 5 में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। अब तक वो 3 टेस्ट खेल चुके हैं, और ओवल में उनके खेलने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।
क्या सचमुच टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा?
बता दे मोहम्मद कैफ की टिप्पणी कोई हल्का संकेत नहीं है। यह एक पूर्व खिलाड़ी की ‘गट फीलिंग’ पर आधारित है, लेकिन यह भावना भारतीय टीम के करोड़ों फैंस की चिंता को भी दर्शाती है। अगर जसप्रीत बुमराह वास्तव में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो यह इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग के लिए एक बड़ा झटका होगा। याद दिला दे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पहले ही टेस्ट क्रिकेट में सीमित भूमिका में नजर आ रहे हैं। और ऐसे में अगर बुमराह भी पीछे हटते हैं, तो भारत को एक नए गेंदबाज़ी लीडर की तलाश करनी होगी।