Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 की समाप्ति का तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ पास टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) 24 मई को टीम का आधिकारिक ऐलान करने वाली है।
हालांकि टीम ऐलान से एक दिन पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैनेजमेंट से कह दिया है कि वह नहीं खेल पाएंगे, जिसने सभी की परेशानी बढ़ा दी है, क्योंकि पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दो दिग्गज टीम से बाहर हो चुके हैं।
टीम ऐलान से पहले Jasprit Bumrah ने दी खराब खबर
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर रही है और इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के साथ होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इस दौरान इंडियन टीम के नए टेस्ट कप्तान, उप-कप्तान का ऐलान करने के साथ ही साथ कई अन्य चीजों की जानकारी भी देगी। हालांकि उससे पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बोर्ड से कह दिया है कि वह नहीं खेल सकेंगे।
पूरी सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जसप्रीत बुमराह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम तेज गेंदबाजों में शीर्ष पर आने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैनेजमेंट से कहा है कि वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचों के पांच मैच नहीं खेल सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बोर्ड से कहा है कि वह अधिकतम तीन मैच ही खेल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि बुमराह ने बोर्ड को पहले ही बता दिया है कि उनकी बॉडी 3 टेस्ट मैचों से अधिक का थकान नहीं झेल सकती है और यही कारण है कि चयन समिति दुविधा में है कि बुमराह को अब स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाए या नहीं।
यह भी पढ़ें: नीता अम्बानी ने किया अपने ही खिलाड़ी का अपमान! हाथ मिलाने से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ की नीच हरकत
ऑस्ट्रेलिया में हुए थे इंजर्ड
ज्ञात हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बीते साल ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे और इस इंजरी की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। ऐसे में ऐसे किसी खतरे से बचने के लिए बीसीसीआई अन्य विकल्पों को तलाश सकती है। हालांकि कोई भी गेंदबाज बुमराह की कमी पूरी नहीं कर सकेगा।
कुछ ऐसा है जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर
31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 204 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 243 पारियों में उन्होंने 443 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 19 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने टेस्ट में 205, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल 26 मैचों में 86 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। ऐसे में उनका इंग्लैंड सीरीज में नहीं होना भारत को काफी परेशान करेगा।
20 जून से शुरू होगी सीरीज
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। वहीं अंतिम मैच ओवल के मैदान पर होगा। यह मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा।