Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में 31 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किये थे जिसमें से एक सबसे बड़ा बदलाव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का था.
जसप्रीत बुमराह को इस मैच में नहीं चुना गया था और अब उन्होंने टीम इंडिया का साथ भी छोड़ दिया है. बुमराह को बीसीसीआई की मंजूरी भी मिल गयी है और अब वो आगे कब हिस्सा लेंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Jasprit Bumrah का एक्शन बना उनके खेलने के बीच रोड़ा
दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजी एक्शन ऐसा है जिससे शरीर पर बहुत ज्यादा जोर पड़ता है और सबसे ज्यादा जोर उनकी बैक पर लगता है. बुमराह को अपने एक्शन की वजह से कई बार चोटों का शिकार होना पड़ा है. कई बार इंजरी ऐसे हुई है जिससे बुमराह का करियर लगभग ख़त्म कर दिया था.
लेकिन उसके बाद भी उन्होंने वापसी की है और टीम इंडिया को कई मैच जिताये है. बुमराह ने इस साल की शुरुआत में बैक इंजरी हुई थी जब वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे.
फिटनेस की वजह से Jasprit Bumrah ने छोड़ी थी कप्तानी
बुमराह ने उसके बाद सर्जरी भी कराई थी. इस सर्जरी की वजह से ही बुमराह का अब लगातार मैच खेलना मुश्किल है और यही कारण है कि उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी. इस टेस्ट सीरीज के पहले ही पता था कि बुमराह सिर्फ 3 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और उन्होंने 3 मैचों में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.
Jasprit Bumrah के शरीर को देखते हुए उन्हें नहीं खिलाया गया
बुमराह को आखिरी मैच में जब सीरीज ऑन द लाइन थी तब न खिलाने को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे जिसके जवाब में भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने बताया था कि हमे पता है कि सीरीज ड्रा कराने के लिए ये मैच जीतना अहम है लेकिन हमें बुमराह की बॉडी को भी देखना पड़ेगा. वो लगातार तीसरा मैच नहीं खेल सकते थे.
वो मैच खेलना चाहते है लेकिन उनका शरीर उसकी इजाजत नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से वो इस मैच में नहीं खेल रहे है और अब उनको बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का साथ छोड़ने की भी मंजूरी दे दी है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ने की मंजूरी दे दी गयी है और वो आगे पांचवे टेस्ट में टीम के साथ नहीं रहेंगे.