लास्ट कुछ समय से इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के साथ ही उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। खबर आ रही है कि बीसीसीआई उनसे टेस्ट टीम के उपकप्तान का पद छीन रही है और किसी अन्य खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो भारतीय टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन होने जा रहा है।
इस वजह से Jasprit Bumrah से छीनी जा रही है उपकप्तानी
इसमें कोई दोराय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं और वह सबसे बेहतरीन कप्तान भी बन सकते हैं। लेकिन इंजरी उनके करियर का सबसे बड़ा रोड़ा है। दरअसल, बताया जा रहा है कि बीसीसीआई बुमराह के इंजरी प्रोन होने की वजह से लीडरशीप ग्रुप से उन्हें बाहर कर रही है और अब केएल राहुल या कोई अन्य सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उपकप्तान बनने वाले हैं।
ऋषभ पंत बनने जा रहे हैं नए उपकप्तान
बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शीर्ष पर आने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके अचानक टेस्ट से संन्यास लेने की वजह से बीसीसीआई अब दो युवा खिलाड़ियों को इंडियन टेस्ट टीम की कमान सौंपने जा रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जाएगा। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 23 मई को इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गिल और पंत के कप्तानी रिकॉर्ड और बल्लेबाजी स्किल्स को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
🚨 THE LIKELY INDIAN TEST LEADERSHIP 🚨 [PTI]
Captain – Shubman Gill
Vice Captain – Rishabh Pant pic.twitter.com/lvpRBxBw0p
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2025
यह भी पढ़ें: 1027 चौके – 60 छक्के, ऐसा रहा विराट कोहली का 14 साल का टेस्ट करियर, स्थापित किए सैकड़ों कीर्तिमान
23 मई को किया जा सकता है आधिकारिक ऐलान
मालूम हो कि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई 23 मई को टीम का ऐलान करने वाली है और इसी दौरान वह शुभमन गिल के कप्तान और ऋषभ पंत के उपकप्तान बनने का आधिकारिक ऐलान कर सकती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 23 मई को बीसीसीआई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा, जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर नए कप्तान, स्क्वाड और अन्य चीजों की जानकारी देंगे।
20 जून से होगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज
बताते चलें कि इंडियन क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में होने वाला है। यह मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की पहली सीरीज होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 7 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी, सालों से कोहली को समझा बैठा हुआ था अपना दुश्मन