Team India: इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 10 जुलाई 2025 से शुरू हुआ। बता दे मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कई बड़े और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए।
3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट
बता दे रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक 191 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। उनकी इस पारी की स्ट्राइक रेट 51.83 रही और बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए।
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। अब तक वह भारत के खिलाफ 58.2 की शानदार औसत से 3025 रन बना चुके हैं।
Also Read: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम, पिता ने ही उतारा मौत के घाट
लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन-स्कोरर
दरअसल, इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए थे। पोंटिंग की औसत 54.4 थी, लेकिन रूट अब इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं और एक नई मिसाल कायम कर चुके हैं। ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जो रूट अब सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच (2513 रन) को पीछे छोड़ दिया है। बता दे रूट के अब 2526 रन लॉर्ड्स में बन चुके हैं, जिससे वह इस ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालों में चौथे स्थान पर पहुंचे
जो रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 30 अर्धशतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में उनसे आगे ये तीन दिग्गज बल्लेबाज हैं:
रिकी पोंटिंग : 36 अर्धशतक
महेला जयवर्धने : 35 अर्धशतक
कुमार संगाकारा : 34 अर्धशतक
बता दे रूट ने इस क्रम में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया है।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी जोड़ा
इसके अलावा जो रूट अब लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 50 या उससे ज्यादा रन की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक इस मैदान पर 18 बार 50+ स्कोर बनाया है। याद दिला दे इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम था, जिनके नाम 17 बार 50 प्लस की पारियां दर्ज थीं। रूट ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए अपनी लॉर्ड्स की विरासत को और मजबूत कर लिया है।
इस समय टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और ऐसे में रूट का यह प्रदर्शन इंग्लैंड को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर रूट इसी तरह बल्लेबाज़ी करते रहे, तो आने वाले दिनों में वह और भी बड़े कीर्तिमान रच सकते हैं।
Also Read: 6,6,6,6,6,6…… जमकर बोला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, वनडे में खेल डाली 220 रन की ऐतिहासिक पारी