Posted inIndia vs England

करुण, जडेजा, सिराज, बुमराह, केएल राहुल… चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित

Playing 11

Playing-11: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लिश टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद भारतीय टीम (Team India) अब अगले मैच के लिए और चौकनि हो गई है। अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसके लिए दोनो टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।

इसी बीच अब अगले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing-11) सामने आ रही है। जिसमें एक बार फिर से करुण नायर (Karun Nair) नजर आ रहे हैं वहीं रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल खेलते दिखाई दे रहे हैं। तो आईए जानते हैं मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing-11)-

चौथे टेस्ट मैच के लिए Playing 11 आई सामने

Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच 23 जुलाई से शुरु होकर 27 जुलाई तक खेला जाएगा। मैच से पहले कई क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मैनचेस्ट टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग का ऐलान किया है।

दरअसल जब पूर्व कप्तान से स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में जब अगले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कप्तान को अगले मैच में कुछ खास बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम जैसी थी ठीक उसी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में भी उतरना चाहिए।

यह भी पढ़ें: आखिरकार सच्चाई आ ही गई सामने, इस वजह से रोहित-विराट ने अचानक किया था संन्यास का ऐलान

करुण नायर को भी दी प्लेइंग में जगह

दिग्गज अनिल कुंबले ने फ्लॉप चल रहे खिलाड़ी करुण नायर को भी इस मैच की प्लेइंग में जगह दिया है। उन्होंने कहा कि करुण  नायर (Karun Nair) निश्चिक रूप से अगले मैच में अपनी जगह बना रहे हैं। वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छे दिखाई पड़ रहे थे। हालांकि दूसरी पारी में वह जल्द ही आउट हो गए लेकिन उन्हें अगले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। उनके अंदर समझदारीपूर्वक खेलने की क्षमता है। बता दें नायर ने लॉर्ड्स की पहली पारी में 40 रन बनाए थे।

इन खिलाड़ियों को दिया मौका

साथ ही कुंबले ने आगे कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट पर निर्भर करता है वह फिट होंगे तो वह टीम का हिस्सा होंगे।बाकि प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। तो अनिल कुंबले के अनुसाल अगले मैच में शुभमन गिल की अगुवाई में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई देंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अनिल कुंबले की Playing 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

Disclaimer: अगले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में भारत की दुर्गति देख किंग कोहली की आई याद, इस खिलाड़ी ने मैनचेस्ट टेस्ट से पहले रिटायरमेंट वापस लेने की लगाई गुहार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!