Manchester Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच काफी प्रतिस्पर्धी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले खेले जा चुके है जबकि तीसरा मुकाबला भी बेहद रोमांचक मोड पर खड़ा हुआ है। 2 मैचों के बाद दोनों टीमों ने 1–1 मुकाबला जीता है और सीरीज में बराबरी पर चल रही है। सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मैच को जीतने के लिए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है।
जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है Manchester Test में आराम
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। सीरीज शुरू होने के पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से साफ कर दिया गया था कि बुमराह सिर्फ 3 मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और वो 2 मैच खेल चुके है। बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है।
दरअसल बुमराह को इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी और अब अगर वो इस बार चोटिल होते है तो उनका करियर खत्म हो जायेगा, इसलिए बीसीसीआई उन्हें बहुत सम्भाल कर खिलाना चाहती है। पहले टेस्ट मैच के बाद एक हफ्ते का ब्रेक था लेकिन उन्हें उस मैच में आराम दिया गया था।
करुण नायर को किया जा सकता है ड्रॉप
टीम इंडिया में 8 सालों के बाद वापसी कर रहे करुण नायर का इस सीरीज में प्रदर्शन फ्लॉप रहा है। नायर के ऊपर कप्तान और मैनेजमेंट ने काफी भरोसा दिखाया था लेकिन वो उस पर खरे नहीं उतर पाए थे। नायर को साबित करने के लिए टीम ने युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन तक को पहले मैच के बाद ड्रॉप कर दिया था ताकि वो अपनी पसंदीदा जगह पर बल्लेबाजी कर सकें और खुद को साबित कर सकें, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप हुए नायर
नायर को पहले मैच में मध्यक्रम में खिलाया गया था जहां वो फेल हो गए थे तो उन्हें अगले मैच में टॉप ऑर्डर में पुश किया गया था ताकि वो रन बनकर ये साबित कर सकें कि उन्हें इतने लंबे समय तक बाहर रखना टीम मैनेजमेंट की गलती थी, लेकिन ऐसा कुछ भी वो वो नहीं कर पाए थे। नायर ने इस सीरीज के 3 मुकाबलों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 40 रन था।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार से दिख सकती है। टीम मैनेजमेंट की तरफ से प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि वो कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।