Karun Nair: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के अहम मोड़ पर इंडियन टीम को दो बड़े झटके झेलने पड़े हैं। टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले गंवाए और इसके पीछे कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन प्रमुख कारण रहा। इन नामों में सबसे ऊपर हैं करुण नायर और नितीश कुमार रेड्डी, जिन्हें लगातार मौके देने के बावजूद वो खुद को साबित करने में नाकाम रहे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को आखिरी दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर करने का फैसला कर लिया है।
साई सुदर्शन संभावित रिप्लेसमेंट
संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर पहला नाम साई सुदर्शन का है। दरअसल, साई सुदर्शन, जिन्होंने लीड्स टेस्ट में डेब्यू किया था, भले ही पहली पारी में 0 पर आउट हो गए हों, लेकिन दूसरी पारी में 30 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेलकर उन्होंने अपनी क्षमता का संकेत दे दिया। बता दे क्रिकेट जानकार मानते हैं कि एक मैच से किसी खिलाड़ी को आंकना गलत होगा और साई को एक और मौका मिलना चाहिए।
Also Read: सिर्फ 1 मैच और लाइफ सेट! BCCI का धमाकेदार फैसला – जानकर रह जाएंगे दंग!
शार्दुल ठाकुर होंगे दूसरा नाम
वहीं शार्दुल ठाकुर, जो पहले दो टेस्ट में गेंद और बल्ले से फीके रहे, तीसरे टेस्ट में बाहर हुए थे। लेकिन अब जब नितीश रेड्डी का फॉर्म पूरी तरह से नदारद है, तो शार्दुल की वापसी संभावित मानी जा रही है। शार्दुल का अनुभव, बॉलिंग में वैरायटी और निचले क्रम में रन बनाने की क्षमता उन्हें एक बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है।
करुण नायर – एक और मौका गंवा बैठे
दरअसल, 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नायर को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके।
याद दिला दे तीन टेस्ट में खेले गए 6 पारियों में उन्होंने क्रमशः 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाए। औसत सिर्फ 21.3 रहा, जो एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए निराशाजनक आंकड़ा है। दरअसल, नायर को लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते सीरीज में दो हार का जिम्मेदार भी माना जा रहा है।
नितीश रेड्डी – मेलबर्न के हीरो से इंग्लैंड के फ्लॉप तक
याद दिला दे नितीश रेड्डी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शानदार 114 रन की पारी खेली थी। लेकिन इंग्लैंड के मुश्किल हालात में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। पहले टेस्ट में 1-1 रन बनाकर आउट हुए, दूसरे में 30 और 13 रन, और तीसरे में भी कुछ खास नहीं कर सके। टॉप ऑर्डर में अस्थिरता को और गहरा करते हुए रेड्डी ने टीम को मुश्किल में डाला।
अंतिम दो टेस्ट भारत के लिए निर्णायक
बता दे इंग्लैंड सीरीज के अंतिम दो टेस्ट भारत के लिए निर्णायक होंगे। ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे करुण नायर और नितीश रेड्डी को बाहर करना अब अनिवार्य लग रहा है। उनकी जगह मैच विनर साबित हो सकने वाले साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। यह बदलाव न सिर्फ प्लेइंग-11 को मजबूती देंगे, बल्कि टीम को नई ऊर्जा और संतुलन भी प्रदान कर सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये युवा खिलाड़ी मौका मिलने पर किस तरह भुनाते है।
Also Read: अफीका टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे वाले 4 खिलाड़ी बाहर