Karun Nair: दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को करारी शितस्त दी। इसके बाद अब दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। यहां से अब भारतीय टीम तीसरे मैच में भी इसी प्रकार प्रदर्शन करना चाहेगी। लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव दिख सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि लॉर्ड्स टेस्ट से बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को बाहर किया जा सकता है। तीसरे मैच की प्लेइंग से उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह नंबर 3 पर इस क्रिकेटर का बेटे जगह मिल सकती है।
लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Karun Nair
भारतीय की युवा टीम ने सारी भ्रांतियों को तोड़ते हुए एजबेस्टन के मैदान पर जीत दर्ज की है। गिल सेना ने इस मैच में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए पहली बार एजबेस्टन में जीत दर्ज की है। अब सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है। जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि करुण नायर (Karun Nair) को उस मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। लगातार फ्लॉप होने के कारण कोच गौतम गंभीर अब दूसरे बल्लेबाज को आजमाना चाहेंगे। वह ऐसे खिलाड़ी को अगले मैच में जगह देना चाहेंगे जो मैच में कोई योगदान दे पाए।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 9 ऑलराउंडर्स के नाम तय, अब इन 5 खिलाड़ियों के नाम पर मंथन करेंगे सूर्या-रोहित
इंग्लैंड में फ्लॉप हो रहे Karun Nair
8 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिलने के बावजूद बल्लेबाज करुण नायर टीम में अपनी जगह पक्की कर में नाकाम हो रहे हैं। वह इंग्लैंड में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक 2 मैच की चार पारियों में महज 77 रन ही बनाए हैं। वह बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं।
उन्होंने 2 मैच की चार पारी में 0, 20, 31 और 26 रन ही बनाए हैं। जबकि बीसीसीआई को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। बता दें करुण नायर ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 451 रन बनाए हैं।
इस क्रिकेटर के बेटे को मिल सकता है मौका
उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व क्रिकेटर के बेटे और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें अभिमन्यु के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन भी क्रिकेटर थे। वह खुद एक बडे़ क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनका वह सपना अधूरा रह गया जिस कारण उन्होंने अभिमन्यु को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा।
अब अभिन्यु को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अभिमन्यु इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन शुरुआती 2 मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। बताते चलें कि ईश्वरन को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शामिल किया गया था लेकिन वहां पर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें: करियर में सिर्फ 11 मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IPL 2026 से पहले बनाए गए मुंबई के कोच