lord’s test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें कि पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम इस दूसरे टेस्ट को जीतने की उम्मीद से दमदार वापसी की है। याद दिला दे पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के 5 शतक के वावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
दो दो मौके मिलने के बाद भी करुण नायर हुए फ्लॉप
लेकिन 5 शतक के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे लगभग 8 साल बाद मौका मिला है लेकिन फिर भी वो इस मौके को अपने करियर के टर्निंग पॉइंट में नहीं बदल पाया। जी हां आपने सही सोचा हम करुण नायर की बात कर रहे है। जिन्होंने पहले मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी की और दूसरे मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था। लेकिन दो दो मौके मिलने के बाद भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।
कैसे मिली दोबारा करुण नायर को टीम में जगह ?
बता दे करुण नायर भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। दरअसल, 2016 में तिहरे शतक के बाद 2017 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। याद दिला दे इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने शून्य और 27 रन अपने नाम कर पाए। वहीं दूसरे मुकाबले की दोनों ही पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद वे पहली पारी में 31 रन और दूसरी पारी में 27 रन ही बना पाए।
साई सुदर्शन लेंगे करुण नायर की जगह
ऐसे में करुण नायर का प्रदर्शन देख कर ये कयास लगाए जा रहे है कि जल्दी ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर उनकी जगह साई सुदर्शन ले लेंगे। आपको याद दिला दें कि साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है।
वहीं साई ने 63.5 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 127 रन वनडे में बनाए हैं। और तो और उनके बल्ले से एकदिवसीय फॉर्मेट में दो अर्धशतक भी देखन को मिले। साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका में अपना वनडे डेब्यू किया था।
वहीं साई सुदर्शन ने 2024 में भारत के लिए टी20 में भी डेब्यू किया था। लेकिन उनको बैटिंग करने का मौका नहीं दिया गया। पर अब करुण नायर के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह उनसे अच्छा खिलाड़ी टीम में उनकी जगह ले सकता है वो सिर्फ एक नाम हो सकता है साई सुदर्शन।
जसप्रीत बुमराह भी करेंगे वापसी
बता दे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह सिर्फ वर्कलोड मनेजमेंट के तहत सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। जिसमें से वो दूसरे टेस्ट मैच में छुट्टी ले चुके है, अब बाकी बचे तीन में वो तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते है और पांचवें में छूट्टी ले सकते है।
साई सुदर्शन-बुमराह की वापसी के बाद लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारतीय 18 टीम सदस्य स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Also Read: मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, इस टॉप क्रिकेटर संग बिताई रात, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश