भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) को 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिन ये दोनों ही मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने में फेल हुए हैं। करुण को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला था और कहा जा रहा था कि, कमबैक सीरीज में ही ये अपनी बल्लेबाजी से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
मगर दोनों ही मुकाबलों में ये फेल हुए और अब खबर आई है कि, इन्हें सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों कि प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। कहा जारहा है कि, करुण नायर (Karun Nair) को अब टेस्ट टीम से भी जल्द ही ड्रॉप किया जाएगा।
Karun Nair की होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से छुट्टी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर (Karun Nair) को बड़ी उम्मीदों से स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जताए गए भरोसे को इन्होंने तोड़ दिया है और अब इन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप भी किया जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था और दूसरे मुकाबले में इन्होंने 20 रन बनाए थे। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में इन्होंने पहली पारी में 31 रन बनाए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 46 गेदों में 46 रनों की पारी खेली। सीरीज के दो मुकाबलों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 19.25 की औसत से 77 रन बनाए थे।
ये खिलाड़ी करेगा Karun Nair को रिप्लेस
कहा जा रहा है कि, लगातार 2 मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जाएगा और इस सीरीज के बाद इन्हें स्क्वाड से भी ड्रॉप किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अब इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ईश्वरन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है और ऐसे समीकरण बन रहे हैं कि, लॉर्ड के मैदान में इन्हें डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से चयनकर्ताओं के द्वारा करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है।
इस वजह से साई सुदर्शन को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साई सुदर्शन को भी मौका दिया गया था। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। लेकिन इस मुकाबले में ये प्रदर्शन करने में फेल हुए और कहा जा रहा है कि, अब लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में ये इंजरी की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। कहा जा रहा है कि, अगर अभिमन्यु फेल होते हैं तो फिर सुदर्शन को मौका दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – श्रेयस (कप्तान), गिल (उपकप्तान) कोहली, पाटीदार, हार्दिक….. ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया