Karun Nair : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है. वहीं पिछले दो मुकाबलों में एक में टीम को हार तो एक में टीम को जीत हासिल हुई थी.
इन सभी के बीच अब ये खबर निकल कर सामने आ रही है कि चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ करुण नायर को बड़ा झटका लग सकता है. करुण नायर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर करुण को बाहर निकल किस खिलाड़ी को मिल सकता है नंबर 3 का स्थान.
Karun Nair की होगी छुट्टी
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर को एक लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला. लेकिन इस मौके को करुण नायर ठीक से भुना नहीं पा रहे. करुण को तीनों टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया लेकिन करुण कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नज़र नहीं आए.
जिसके कारण अब ये माना जा रहा है कि करुण नायर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है. वहीं करुण के बाहर होने से साई सुदर्शन को भी मौका नहीं मिलने वाला है बल्कि एक धांसू खिलाड़ी टीम में अपनी एंट्री कराने जा रहा है.
अभिमन्यु करेंगे डेब्यू
बता दें करुण नायर को एक लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका तो दिया गया, लेकिन करुण बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. उनके द्वारा कोई भी बड़ी पारी अबतक नहीं खेली गई. वहीं इन सभी के बीच अब खबर ये आ रही है कि मैनचेस्टर टेस्ट में करुण को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है.
वहीं अगर करुण नायर को टीम से बाहर किया जाता है तो ये सीधा है कि करुण की जगह टीम में नंबर तीन पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाएगा. बता दें अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में खूब धूम मचाया है लेकिन अब तक उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास लेकर खेलेगा लीजेंड्स लीग
कैसे हैं अभिमन्यु के घरेलू आंकड़े
अभिमन्यु ने अबतक कुल 103 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान अभिमन्यु ने 177 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 27 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है. अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु पर कप्तान और कोच भरोसा जताते हैं या नहीं.
मुकाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर होगा खत्म, साथी खिलाड़ी कंधे में उठाकर देंगे बधाई