Karun Nair : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने गवा दिया था। वहीं एजबेस्टन में खेला गया मुकाबला टीम ने 336 रनों से अपने नाम किया था। वहीं लॉर्ड्स में मुकाबला अभी चल रहा है। इन सब के बीच टीम इंडिया को अपना चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेलना है, जिसके लिए कोच गौतम गंभीर ने एक तगड़े खिलाड़ी का इंतजाम कर लिया है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया का धांसू बल्लेबाज है। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि अगले टेस्ट मुकाबले में करुण नायर को शायद ही मौका मिल पाए। उनकी जगह टीम में ये खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी।
करुण नहीं भुना पाए मौके
टीम इंडिया के धाकड़ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर को एक लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला, लेकिन करुण नायर इस मौके को अच्छे से भुना नहीं पाए। उन्हें पहले, दूसरे और तीसरे तीनों ही टेस्ट मुकाबले में मौका मिला, लेकिन करुण ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली, जिसके बाद ये माना जा रहा है की कोच गौतम गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर को बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह तीन नंबर पर एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जो एक लंबे समय से अपनी पारी का इंतजार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, विजय हज़ारे में ऋतुराज गायकवाड़ का खौफनाक रूप, एक ओवर में 7 छक्के जड़ रचा इतिहास, ठोक डाले 220 रन
अभिमन्यु को मिल सकता है मौक
करुण नायर पहले मुकाबले में नीचे की नंबर में बल्लेबाजी करते हुए दिखे थे। लेकिन एजबेस्टन में उन्हें तीसरे नंबर पर मौका दिया गया। साई सुदर्शन को एजबेस्टन के मुकाबले में बैठा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद करुण नायर के परफॉर्मेंस में कोई बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। अब यह माना जा रहा है की करुण नायर को बैठा कर कोच गौतम गंभीर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकते हैं।
अभी बता दे अभिमन्यु एक लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। वो स्क्वॉड में तो चुने जाते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं बना पाते हैं। लेकिन अब ये माना जा रहा है कि मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले में कोच गंभीर करुण की जगह अभिमन्यु को मौका दे सकते हैं।
कैसा रहा है करुण का प्रदर्शन
अगर हम करुण के इंग्लैंड में खेले गए परियों की बात करें तो करुण नायर ने लीड्स में पहले इनिंग में 0 तो वहीं दूसरे इनिंग में 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद एजबेस्टन के मैदान पर उन्होंने पहले इनिंग में 31 रन तो वहीं दूसरे इनिंग में महज़ 26 रनों की पारी खेली। और लॉर्ड्स के मैदान में करुण ने पहले इनिंग में 40 रनों की पारी खेली। अब देखना होगा कि क्या वो दूसरी पारी में कुछ बड़ा कर पाते हैं या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें: Karun Nair की हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से छुट्टी, अब साई सुदर्शन नहीं नंबर-3 पर ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस