भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे के लिए स्क्वाड में मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर (Karun Nair) को भी मौका दिया गया था। करुण को मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिन दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
करुण नायर (Karun Nair) ने पहले लीड्स और फिर एजबेस्टन के मैदान में खराब प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, लॉर्ड्स टेस्ट में इन्हें मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर की जगह पर अब दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। ये खिलाड़ी पूर्व भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को अपना आइडल मानता है।
Karun Nair नहीं होंगे Lord’s Test का हिस्सा!

भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा। दरअसल बात यह है कि, टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया गया था मगर बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने सभी को निराश किया है।
लीड्स के मैदान में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोला, इसके बाद दूसरी परी में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 54 गेदों में 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने पहली पारी में 50 गेदों में 31 रन बनाए और दूसरी पारी में 46 गेदों में 26 रनों की पारी खेली। दोनों ही मैचों में बतौर बल्लेबाज ये अपना जलवा बिखेरने में फेल हुए थे।
ये खिलाड़ी कर सकता है Karun Nair को रिप्लेस
भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, 10 से 14 जुलाई जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन को मौका दिया जाएगा।
साई सुदर्शन ने लीड्स के मैदान में ही डेब्यू किया था और इस मुकाबले में ये चोटिल हो गए थे और इसी वजह से एजबेस्टन टेस्ट में ये भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए थे। लीड्स मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अपना खाता नहीं खोला था और इसके बाद दूसरी पारी में इन्होंने 48 गेदों में 30 रन बनाए थे।
ये खिलाड़ी भी हो सकता है प्लेइंग 11 से बाहर
लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट में कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा। बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए इन्हें एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद लॉर्ड्स के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अब चयन के लिए ये 18 खिलाड़ी उपलब्ध