Posted inIndia vs England

करुण नायर-खलील अहमद-शार्दुल की सालों बाद वापसी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

Karun Nair-Khalil Ahmed-Shardul return after years, Team India announced for England Test series

Team India: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टूर शुरू होने में कुछ समय बाकी है और ऐसे में सेलेक्टर्स ने का सीरीज के लिए टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इंडिया और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये टेस्ट सीरीज 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक खेली जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किनका पत्ता कट सकता है।

गिल बन सकते हैं Team India के कप्तान

करुण नायर-खलील अहमद-शार्दुल की सालों बाद वापसी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित 1इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है। हाल ही में कैप्टेन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है जिसके बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को कप्तान बनाने के पक्ष में हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स भी है जिसके चलते उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। गिल ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया है जिसके चलते उन्हें कप्तान बनाया जा रहा है।

करुण नायर की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर की भी 8 सालों के बाद वापसी हो सकती है। नायर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनके नाम की चर्चा चारों तरफ हो रही थी। नायर ने उसके बाद आईपीएल में भी अपनी अच्छी फॉर्म की झलक दिखाई थी लेकिन वो उसको जारी नहीं रख पाए थे।

नायर को इंडिया ए की टीम में भी मौका दिया गया है। विराट कोहली के संन्यास के बाद अब टीम में मध्यक्रम में जगह खाली है और ऐसे में सीनियर बल्लेबाज की वापसी कराई जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम–

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर & उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों से सिर्फ वाटर बॉय का काम कराएंगे कोच गंभीर, नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!