भारतीय टीम के लिए एजबेस्टन टेस्ट(edgbaston test) को जीतना बहुत जरूरी हो गया है। पहला टेस्ट मैच हारन के बाद अगर एजबेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो फिर पांच मैचों की सीरीज जीतन का सपना धूमिल हो जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड एजबेस्टन में झंड़ा गाड़े। हालांकि एजबेस्टन टेस्ट(edgbaston test) में करुण नायर(Karun Nair) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। करुण नायर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बेटा रिप्लेस करेगा। चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
Karun Nair को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
करुण नायर को जो खिलाड़ी रिप्लेस करेगा उसका नाम अभिमन्यु ईश्वरन है। अभिमन्यु को इंडिया ए की कप्तानी भी सौंपी गई थी। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वो लंबे समय भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट होते आए हैं। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी। ऐसे में उन्हें करुण नायर का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH के 3 सुपरस्टार प्लेयर्स को 16 सदस्यीय दल में मौका
इस वजह से किए जा रहे हैं ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए, उन्होंने अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल नहीं की। करुण नायर बिना खाता खोले (डक) आउट हो गए। उन्हें बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए और क्रिस वोक्स का शिकार बने। पहले टेस्ट में उनके इस प्रदर्शन के बाद, कई विशेषज्ञ और पूर्व क्रिकेटर उन्हें दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला था।
बुमराह नहीं तो कौन
टीम मैनेजमेंट ने ये साफ कर दिया है कि बुमराह इस दौरे पर पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन ये भी साफ नहीं है कि वह बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं। सहायक कोच ने कहा है कि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। अगर बुमराह जाते हैं तो ये तय है कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक मैच के बाद बाहर नहीं करेगा इसलिए इन दोनों का खेलना भी तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG, DREAM 11 TEAM IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, तो आपके खातें में भी आ जायेंगे करोड़ों