England Test Series: जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा इस दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करने वाली है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किए गए हैं.
इस टीम में करुण नायर की वापसी हुई है. लेकिन इसके बावजूद करुण नायर को टीम में जगह मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्यों होंगे करुण टीम से बाहर.
करुण की हुई सालों बाद इंट्री
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं इस दौरे पर 8 साल बाद करुण नायर ने वापसी की है. करुण ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला था, इसके बाद अब वो टीम इंडिया के टेस्ट टीम में चुने गए हैं.
हाल ही में करुण ने घरेलू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया है. करुण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था. अब वो इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.
करुण की जगह इस खिलाड़ी को मौका
वहीं अगर इंग्लैंड दौरे की बात करे तो इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर की जगह साई सुदर्शन पर कोच दांव खेल सकती है. साई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और साई युवा भी हैं. ऐसे में साईं को अगर टीम में शामिल किया जाएगा तो और किसी बल्लेबाज को शामिल करना मुश्किल हो जाएगा. यही वजह है कि साई को अगर मौका मिलेगा तो करुण नायर का पत्ता सीधे तौर पर कर जाएगा और इंग्लैंड दौरे पर करुण महज़ टूरिस्ट बनकर रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें : भारत-इग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलकर 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, सभी ने देश को जिताए कई यादगार मैच
कैसे हैं साई के आंकड़े
अगर हम साई के आंकड़ों को देखें तो साई ने टीम इंडिया के लिए अबतक डेब्यू नहीं किया है. वो इस दौरे पर टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले हैं. साई ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 49 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें : सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी