Karun Nair: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के आगाज से ही बल्लेबाज करुण नायर के नाम की चर्चा हो रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें करीब 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था। उसके बाद से फैंस की निगाहें लगातार करुण नायर (Karun Nair) पर ही बनी हुई थी। उनका हर मैच में प्रदर्शन उनके आने वाले करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण था।
लेकिन वह लगातार फ्लॉप होते गए जिस कारण अब उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी अब बचे हुए टेस्ट सीरीज के मैचों से छुट्टी हो सकती है। अब उनकी जगह टीम में इस खिलाड़ी एंट्री हो सकती है जोकि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को अपना आईडियल मानता है।
लगातार चार पारियों से फ्लॉप हो रहे Karun Nair
बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने क्रिकेट से एक मौका मांगा था, जिसके बाद उन्हें करीब आठ साल के इंतजार के बाद नेशनल क्रिकेट टीम में वापसी का मौका मिला। जिससे फैंस और क्रिकेट प्रेमी काफी खुश थे। यह मौका करुण को उनकी कड़ी मेहनत और लगन से मिला है, लेकिन करुण नायर इस मौके का अच्छे से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
उन्हें अब तक हुए सीरीज के दोनो मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन वह दोनो ही मैच में फ्लॉप रहे। फैंस और मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह घरेलू क्रिकेट वाला करिश्मा इंटरनेलन क्रिकेट में भी दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इस सीरीज में 4 पारियां खेली हैं जिनमें उनके बल्ले से केवल 77 रन ही निकले हैं। उन्होंने 4 पारियों में 0, 20, 31 और 26 रन ही बना पाए हैं।
बचे हुए 3 मैच से हो सकते हैं बाहर
एक के बाद एक मौका मिलने के बाद भी करुण नायर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, इस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि नायर को सीरीज के बचे हुए मैच से बाहर किया जा सकता है। अब अगले मैच में उनका खेलना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि तीसरे मैच में पूर्व कोच और बल्लेबाज राहुल ड्रविड़ को अपना आइडियल मानने वाले खिलाड़ी को अपना खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फ़िर शायद कभी नहीं पहनेगा सफ़ेद जर्सी
इस खिलाड़ी की हो सकती है ए़ट्री
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलााड़ी कोई नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन हैं। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि ईश्वरन को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। लंबे इंतजार के बाद उन्हें यह अवसर मिलेगा। बता दें ईश्वरन को कई सीरीज से टीम में शामिल किया जा रहा है लेकिन अब उन्हें किसी भी सीरीज में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन राहुल द्रविड़ को अपना आइडियल भी मनते हैं।
ईश्वरन का फर्स्ट क्लास करियर
अब अगर अभिमन्यु ईश्वरन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास में कुल 103 मैच खेले हैं जिनकी 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोत्तम स्कोर 233 रहा है। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक भी आए हैं।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मौत का तांडव, 24 घंटे के अंदर अंपायर और इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन