Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी. इस दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स पूरी तैयारी में जुटे हुए है जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
करुण नायर की हो सकती हैं Team India में वापसी
भारत के बल्लेबाज करुण नायर की लगभग 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. नायर ने इस साल खेले घरेलू टूर्नामेंट में खूब रन बनाये थे जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की बात आ रही थी लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम में इस मई मध्यक्रम में जगह खाली है और नायर भी मध्यक्रम के बल्लेबाज है इसलिए उनकी वापसी हो सकती है.
सरफराज खान हो सकते हैं ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम से सरफराज खान को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. सरफ़राज़ खान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. सरफराज की तकनीक को देखते हुए उन्हें ओवरसीज मौका नहीं दिया गया था और इस बार भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.
इंग्लैंड के खिलाफ नायर का रिकॉर्ड हैं शानदार
सरफराज ने आखिरी बार भारत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेला था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और यही कारण हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था. करुण नायर ने इस बार रणजी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के साथ विजय हज़ारे में रनों का अम्बार लगा दिया था. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
नायर ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. नायर का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा है और उन्होंने उनके खिलाफ तिहरा शतक भी लगाया है जो उन्हें काफी कॉन्फिडेंस देगा.