भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 8 सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर (Karun Nair) को मौका दिया गया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को मायूस किया है और ये 2 मैचों में टीम की हार की प्रमुख वजह बने हैं। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, करुण नायर (Karun Nair) की जगह भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में इनकी जगह पर कोच गौतम गंभीर के एक फेवरेट खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद हैरान हो गए हैं।
Karun Nair होंगे प्लेइंग 11 से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) के बारे में यह खबर आई है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से कुल 131 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है। इनका सर्वाधिक स्कोर इन 3 पारियों में 40 रन रहा है। करुण नायर के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें पर्याप्त मौके दे दिए गए हैं और लॉर्ड्स टेस्ट इनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है Karun Nair की जगह मौका
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर (Karun Nair) को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को मौका दिया जाएगा। साई सुदर्शन ने लीड्स टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इसी टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद ये बाहर हो गए थे।
अब कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें मैनचेस्टर टेस्ट और ओवल टेस्ट में खेलने का मौका दिया जा सकता है। ये नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई देंगे, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि, अगर ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी साई सुदर्शन के क्रिकेट करियर की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए 30 मैचों की 51 पारियों में 38.96 की औसत से 1987 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा शतकीय और 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनका सर्वाधिक स्कोर 213 रन है। इन्होंने काउंटी में भी खेला है और काउंटी में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चुना नया कप्तान, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को सौंप दी जिम्मेदारी