करुण नायर (Karun Nair) को साल 2017 के बाद अब जाकर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उन्हें डोमेस्टिक में रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद बोर्ड ने टीम में शामिल किया है और अब तक वह दो टेस्ट मैचों में खेल भी चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाकि के बचे 3 मैचों में अब उनका खेलना पूरी तरह से असंभव दिख रहा है।
चूंकि उन्होंने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इसी के चलते हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाकि मैचों में उनकी जगह अपने लाडले को मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो करुण नायर (Karun Nair) की जगह बल्लेबाजी करता नजर आ सकता है।
Karun Nair फिर हो सकते हैं 11 से बाहर
मालूम हो कि करुण नायर (Karun Nair) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में सिर्फ और सिर्फ 77 रन बनाए हैं। 4 पारियों में एक भी बार वह 50 रन का आंकड़ा टच नहीं कर सके हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 0 & 20 और दूसरी टेस्ट में 31 & 26 रन की पारी खेली है। यानी कुल मिलाकर वह फ्लॉप रहे हैं और इसी के चलते हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) की वापसी हो सकती है।
साईं सुदर्शन कर सकते हैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर साईं सुदर्शन को काफी अच्छा मानते हैं, क्योंकि साईं क्रिकेट को लेकर काफी डेडिकेटड हैं। इसी वजह से वह उन्हें बाकि बचे टेस्ट मैचों के लिए इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। वैसे भी वह इंडिया के लिए पहले भी खेल चुके हैं।
साईं को हेडिंग्ले, लीड्स में हुए टेस्ट मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। यह उनका टेस्ट डेब्यू मैच था और इस दौरान उन्होंने 0 & 30 रन की पारी खेली थी। उनका प्रदर्शन भले कुछ ज्यादा बेहतरीन नहीं था। लेकिन वह इसके बावजूद दूसरे मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम कॉम्बिनेशन के वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब उनकी वापसी 100 परसेंट कन्फर्म लग रही है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी
कुछ ऐसा है साईं का ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर
23 वर्षीय साईं सुदर्शन ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों की 51 पारियों में 1987 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38.96 की औसत और 55.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने इस दौरान 213 के बेस्ट स्कोर के साथ 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उन्होंने 209 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों में मौका मिलेगा तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
10 जुलाई से शुरू होगा तीसरा टेस्ट मैच
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाला है। यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं इसका चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा। इस सीरीज का लास्ट मैच केंसिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। इस समय यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में देखना होगा कि थर्ड मैच कौनसी टीम जीतेगी।