भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा करुण नायर (Karun Nair) को टेस्ट टीम में 8 सालों के बाद स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था और सभी को इनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन इस सीरीज की शुरुआती 6 पारियों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सभी को मायूस किया। इस खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और फिर ओवल टेस्ट में दोबारा इनका चुनाव किया गया।
ओवल टेस्ट में बैटिंग करते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किलों से उबारा। इस मैच में बैटिंग करते हुए इन्होंने 109 गेदों में 8 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली है। इनकी पारी को देखने के बाद यह कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की एंट्री लंबे समय के लिए नहीं होगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
Karun Nair की वजह से नहीं मिलेगा इन 3 खिलाड़ियों को जगह

अभिमन्यु ईश्वरन
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब जब करुण नायर (Karun Nair) ने ओवल टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगा दिया है तो ईश्वरन के चयनित होने की संभावना भी कम हो गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद थोड़े मायूस हुए हैं। ईश्वरन के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 29 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
हनुमा विहारी
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा हनुमा विहारी को लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर किया जा रहा है और इन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था और इसके बाद से ये लगातार भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से लोगों को उम्मीद थी कि, भारतीय टीम में इन्हें मौका दिया जाएगा। मगर अब जब करुण नायर (Karun Nair) ने अर्धशतकीय पारी खेल दी है तो फिर इनके लिए चयन के दरवाजे बंद हो गए हैं। विहारी के भारतीय टीम के लिए किए गए प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 16 मैचों की 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी साल भर से अधिक समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं मगर इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करना जारी रखा है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, करुण नायर (Karun Nair) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद इन्हें टेस्ट टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। अय्यर के टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।