Kavya Maran: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमों के बीच में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) अब अच्छ स्थिती में नजर आ रही है। मैच की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मैच भारतीय टीम की पकड़ से दूर जा रही है। लेकिन दूसरी पारी में टीम ने वापसी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 167 की बढ़त पर बना ली है।
लेकिन इस मैच के दौरान ही सनराइजर्स हैदराबाद की मालकीन काव्या मारन (Kavya Maran) ने एक भारतीय खिलाड़ी ट्विटर पर जमकर तारीफ की है। लेकिन वह खिलाड़ी पूरे सीरीज में रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल नहीं बल्कि कोई और ही है। मारन (Kavya Maran) खिलाड़ी के प्रदर्शन से इतनी प्रभावित हुई की खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाई। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित हुई Kavya Maran
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है। अगर भारतीय टीम को सीरीज बराबरी पर खत्म करना है तो उन्हें इस मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। भले ही टीम इंडिया 1-2 से सीरीज से पीछे है लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
तो उन्हीं में से एक खिलाड़ी से सनराइजर्स हैदाबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) काफी प्रभावित हैं। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। मारन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की है। मारन ने सिराज के घर और विदेश के टेस्ट आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा। शानदार आंकड़े।
Mohammed Siraj in Test cricket:⁰At home – 19 wickets in 14 Tests⁰Away – 99 wickets in 27 Tests*
Insane overseas record — crazy stats! 🔥⁰~ What’s your take on this 🤔 #INDvsENG #ENGvIND pic.twitter.com/ldDdBt3Rf2— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 1, 2025
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच ही इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी
विदेशी धरती पर शतक बनाने को तैयार सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन में नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदम्मद सिराज के आंकड़े भले ही घरेलू मैदान पर अच्छे नहीं है लेकिन विदेशी धरती पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। सिराज ने अब तक विदेशी धरती पर 27 टेस्ट मैच में 99 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है। एक विकेट लेते ही सिराज विदेशी धरती पर विकेट का शतक पूरा कर लेंगे। वहीं घरेलू मैदान पर सिराज ने 14 मैच में 19 विकेट ही चटकाए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर चटकाए 18 विकेट
मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लिश धरती पर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इस सीरीज में सिराज का प्रदर्शन का काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिस बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। अब तक इस सीरीज में सिराज ने 8 पारियां खेली हैं जिनमें उनके खाते 18 विकेट आई हैं, जिनमें एक फाइफर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएंगे कुल 6 मुकाबले