भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ टी20आई और ओडीआई में ही मौके दिए गए हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए इन दोनों ही प्रारूपों में शानदार खेल दिखाया है। अभी तक इन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है, मगर मैनेजमेंट क द्वारा इन्हें इंडिया ए की टीम में कई बार प्रथम श्रेणी के लिए चुने गए हैं और इस दौरान इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है।
अब खबरें आई हैं कि, खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश हो गए हैं। वो कह रहे हैं कि, आखिरी 2 मुकाबलों में खलील अपनी गेंदबाजी से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
Khaleel Ahmed की हुई इंग्लैंड सीरीज में एंट्री!

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के बारे में यह खबर आई है कि, इंग्लैंड दौरे के आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनका चयन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ये एक इंजर्ड खिलाड़ी की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे।
सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, खलील का पहले चयन इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए किया गया था और 2 मैचों की सीरीज में इन्होंने अच्छा खेल दिखाया था। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप 2025 के लिए इन्होंने एसेक्स काउंटी क्लब के साथ करार किया है और ये इस वक्त एसेक्स की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं।
अर्शदीप सिंह हो गए हैं इंजर्ड
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया था। अर्शदीप सिंह को किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले आयोजित हुए एक अभ्यास सत्र में ये इंजर्ड हो गए और इसी वजह से इन्हें अब इंग्लैंड सीरीज से बाहर माना जा रहा है। अर्शदीप सिंह के बाएं हाथ में पट्टी बंधी हुई है और रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी इंजरी सीरियस हैं और इसी वजह से ये अब सीरीज में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। इनकी ही जगह पर स्क्वाड में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की एंट्री हो सकती है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें बाएं हाथ के खतरनाक तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 21 मैचों की 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.78 की बेहतरीन औसत से कुल 57 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है। फर्स्ट क्लास में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 5 विकेट रहा है जो इन्होंने रणजी ट्रॉफी में लिया था।