Team India Playing 11 For Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 2-1 पर खड़ी है। इस सीरीज का लास्ट मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा और इस मैच को टीम इंडिया किसी भी हाल में जितने की कोशिश करेगी।
इस वजह से इस मैच की प्लेइंग इलेवन में हमें एक दो नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी ऐसे दिखाई दे सकते हैं, जो अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। यानी ओवल टेस्ट में वह डेब्यू करते दिखाई देंगे। तो आइए ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
31 जुलाई से खेला जाएगा अंतिम टेस्ट मैच
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून को हुआ था और अब यह सीरीज समाप्ति पर आ गई है। इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में होने जा रहा है। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।
अगर टीम इंडिया लास्ट मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह एक बार फिर इंग्लैंड में सीरीज ड्रा करने में कामयाब रहेगी। लेकिन अगर वो हार जाती है, तो यह इंडियन टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा।
इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
बता दें कि ओवल में होने जा रहे टेस्ट मैच में हमें भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक साथ तीन खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। लास्ट टेस्ट मैच में हमें अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ही साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 4 भारतीय मुस्लिम खिलाड़ियों ने रचाई हिंदू लड़कियों से शादी, प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवारें
इस वजह से मिल सकता है मौका
दरअसल, ईश्वरन, अर्शदीप और नारायण के डेब्यू का कारण टीम में मौजूद खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और एक स्टार विकेटकीपर का चोटिल होना है। ज्ञात हो कि साईं सुदर्शन नंबर तीन पर खेलते हुए अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिस वजह से मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर अभिमन्यु को उनकी जगह मौका दे सकती है। वहीं चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते नजर आए अंशुल कंबोज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वह उस मैच में सिर्फ एक विकेट ले सके और उनकी औसत स्पीड भी काफी कम रही।
साथ-साथ उनका इकॉनमी भी बहुत ज्यादा रही, जिस वजह से अर्शदीप उनके जगह खेलते दिख सकते हैं। वहीं बात करें ऋषभ पंत की तो ऋषभ इंजर्ड हो गए हैं और इसके चलते हमें उनकी जगह नारायण जगदीशन खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान केएल राहुल उपकप्तान का रोल अदा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कप्तान शुभमन गिल ने यह फिर मैनेजमेंट में प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। इस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
नोट: मैनेजमेन्ट ने अभी आधिकारिक तौर पर अंतिम टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही प्लेइंग 11 के साथ भारतीय टीम के उतरने की संभावनाएं हैं।