Posted inIndia vs England

लॉर्ड्स टेस्ट से कृष्णा-रेड्डी का कटा पत्ता, इनकी जगह इन खिलाड़ियों को मौका दे रहे कोच गंभीर

Krishna and Reddy dropped from Lord's Test, coach Gambhir giving debut to 2 young players in their place

Lord’s Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. 5 मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है. इंग्लैंड ने पहले मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन इंडिया ने अगले ही मैच में पलटवार करते हुए अगले मैच में जीत दर्ज करके सीरीज बराबरी पर लाकर खड़ी कर दी है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जायेगा। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है.

प्रसिद्ध कृष्णा को किया जा सकता है ड्रॉप

लॉर्ड्स टेस्ट से कृष्णा-रेड्डी का कटा पत्ता, इनकी जगह इन खिलाड़ियों को मौका दे रहे कोच गंभीर 1दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा की पहले मैच में काफी पिटाई भी हुई थी. कृष्णा टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बने थे जिन्होंने 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने पर 6 की इकॉनमी से रन खर्च किये थे और कुछ खास विकेट भी नहीं ले पाए थे.

Also Read: हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री

यहीं नहीं दूसरे मैच में भी उनके प्रदर्शन में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला था इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. उनको ड्रॉप करने की प्रमुख वजह दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह पर आये तेज गेंदबाज आकाशदीप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने मैच में 10 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी.

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है Lord’s Test में वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट में अब उनकी जगह तो टीम में पक्की है और बुमराह को भी भरपूर आराम मिल चुका है इसलिए इस मैच में प्रसिद्ध की जगह बुमराह को मौका दिया जा सकता है. बुमराह ने पहले मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की थी और टीम को मैच जिताने वाली स्थिति में लेकर आ गए थे.

नितीश रेड्डी की जगह शार्दुल को मिल सकता है मौका

वहीँ दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को मौका दिया गया था लेकिन वो भी मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सकें थे. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाये थे जिसमें नितीश ने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 2 रनों का योगदान दिया था. वो काफी आउट ऑफ़ फॉर्म लग रहे थे और पूरे समय कभी भी कम्फर्टेबल नहीं लग रहे थे. जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने कुछ ख़ास किया था.

उन्होंने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें 29 रन खर्च किये थे और कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि वो गेंदबाजी में नितीश के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

Also Read: एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद लॉर्ड्स के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अब चयन के लिए ये 18 खिलाड़ी उपलब्ध

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!