Posted inIndia vs England

कुलदीप यादव की वापसी, अभिमन्यु को भी मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए किया गया टीम इंडिया का ऐलान

Team India

Team India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज मौजूदा समय में चर्चा का विषय बनी हुई है। भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। सीरीज 20 जून से शुरु होकर 4 अगस्त तक खेला जाएगा। जहां एक ओर बीसीसीआई (BCCI) ने आज इंग्लैंड सीरीज के लिए वास्तविक टीम का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर भारत के सेलेक्टर रह चुके एमएसके प्रसाद ने भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में उन्होंने कुलदीप यादव और अभिमन्यु इश्वरन को जगह दी है। तो आईए जानते हैं पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की टीम-

एमएसके प्रसाद ने कुलदीप-अभिमन्यु को दी जगह

MSK Prasad

मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज की हो रही है। दरअसल इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। लेकिन भारत के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव को जगह दी है।

आपको बता दें वास्तविक टीम में भी कुलदीप को मौका दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अभिमन्यु इश्वरन को भी मौका दिया है। बताते चलें कि कुलदीप इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

IND vs ENG के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बोर्ड ने शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन एमएसके प्रसाद ने अपनी टीम में गिल को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि बुमराह वास्तविक टीम में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं है।

यह भी पढ़ें: अगरकर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर बताया, आखिर क्यों शमी-अय्यर-रहाणे-पुजारा को नहीं मिली इंग्लैंड दौरे में जगह

जानिए कौन है एमएसके प्रसाद?

दरअसल एमएसके प्रसाद भारत के पूर्व खिलाड़ी और चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्व फैसले लिए हैं। जिनमें उन्होंने कई युवाओं को मौका दिया था। एमएसके प्रसाद सितंबर 2016 से मार्च 2020 तक बीसीसीआई के सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। एमएसके प्रसाद ने 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उन्होंने क्रमशः 106 और 131 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए एमएसके प्रसाद की टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन।

IND vs ENG के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह की मेहनत लाई रंग, इंग्लैंड दौरे पर मौका देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!