ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो फिर भारतीय टीम सीरीज 3-1 से हार जाएगी। वहीं जीत के साथ ही भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर हो जाएगी।
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है जिन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ओवल टेस्ट की प्लेइंग 11 में किए गए ये फैसले समझ से परे हैं। सभी समर्थक भी गंभीर के द्वारा किए गए इन फैसलों को गलत ठहरा रहे हैं।
Oval Test की प्लेइंग 11 में गंभीर ने की ये गलतियां

अर्शदीप सिंह को नहीं मिला Oval Test में मौका
ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है। उसमें मैनेजमेंट के द्वारा अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया है। अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। चूंकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं और इसी वजह से एक्सपर्ट्स का मानना था कि, अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो प्रथम श्रेणी में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग 11 से किया गया बाहर
टीम मैनेजमेंट के द्वारा ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। शार्दूल इसके पहले मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे और इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। बुमराह की अनुपस्थिति में ये भारतीय टीम के लिए खेल सकते थे। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, ओवल के मैदान में शार्दूल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। इनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बैटिंग करते हुए इन्होंने 377 रन बनाए हैं।
कुलदीप यादव को भी नहीं किया Oval Test की प्लेइंग 11 में शामिल
ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें इन्होंने कुलदीप यादव को फिर से मौका नहीं दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुलदीप का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से सभी को उम्मीदें कि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। सभी समर्थक हैरान हैं कि, आखिरकार किन कारणों की वजह से इन्हे प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।