Lord’s Test : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दो मुकाबलों के बाद अब टीम इंडिया लॉर्ड्स में तीसरा मुकाबला खेल रही है. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया ने दो मुक़ाबले खेले हैं. पहला मुक़ाबला लीड्स में खेला गया था इस मुक़ाबले में भारत की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम को 336 रनों से जीत मिली थी. लेकिन इन सभी के बीच अब लॉर्ड्स के मैदान में एक खिलाड़ी ऐसा है जो अपना आखिरी टेस्ट मुक़ाबला खेल रहा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो लॉर्ड्स में खेल रहा आखिरी मुक़ाबला.
ये खिलाड़ी खेल रहा अपना आखिरी मुक़ाबला
टीम इंडिया लॉर्ड्स में अपना तीसरा मुक़ाबला खेल रही है. पहला मुक़ाबला टीम लीड्स में हार गयी थी लेकिन दूसरे में टीम ने वापसी की. वहीं अब लॉर्ड्स में टीम बढ़त बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन लॉर्ड्स में एक खिलाड़ी अपना आखिरी मुक़ाबला खेल रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के धांसू मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर है.
करुण ने टीम इंडिया में एक लम्बे समय बाद वापसी की. लेकिन उसका प्रदेशन अभी तक कुछ ख़ास देखने को मिला नहीं है. अगर करुण लॉर्ड्स में टीम के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए शायद ही अब उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी मिल गया मौका
इंग्लैंड में कैसा रहा है करुण का प्रदर्शन
अगर हम टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर के इंग्लैंड में खेले गए आंकड़ों पर नज़र डाले तो ये काफी निराशाजनक रहा है. लीड्स में खेले गए पहले मुक़ाबले में करुण नायर ने पहले इनिंग में 0 रन बनाया था. वहीं इसके बाद दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 20 रन बनाये थे.
वहीं अगर इसके बाद दूसरा मुक़ाबला जो एजबेस्टन में खेला गया था इसके पहले इनिंग में करुण नायर ने 31 रन बनाये थे. इसके बाद दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 26 रन ही बनाये थे. इन दूनो ही मुक़ाबले में उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है. अब देखना होगा लॉर्ड्स में करुण कैसा प्रदर्शन करते हैं.
क्यों नहीं मिलेगा अब इस खिलाड़ी को मौका
टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर को टीम इंडिया में लम्बे समय बाद टीम में एंट्री मिली. लेकिन उनके द्वारा इंग्लैंड में किया जाने वाला प्रदर्शन काफी निराशाजनक है. वहीँ अब करुण नायर की उम्र 33 साल हो गयी है. अब उनको टीम में मौका मिलना शायद काफी मुश्किल है.
चयनकर्ता और कोच अब युवा खिलाड़ियों की ओर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी टीम में वापसी बेहद मुश्किल मानी जा रही है. अब देखना होगा लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-गिल की जिद्द में खेल गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच