Posted inIndia vs England

जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर टेस्ट होगा आखिरी मैच, इसके बाद छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) के लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज मुश्किल होती दिख रही है। लीड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद के भारतीय टीम (Team India) को अब बचे हुए मैच के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी ताकि टीम दोनो मैच जीतकर सीरीज जीत सके। लेकिन उससे पहले रही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। 

दरअसल भारतीय टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए मैनचेस्टर टेस्ट मैच आखिरी मैच हो सकता है। उसके बाद वह भारतीय टीम का साथ छोड़ सकते हैं। यह भारतीय फैंस के लिए बेहद आहत करने वाली खबर है। क्या है इसके पीछे की पूरी खबर आईए जानते हैं-

Jasprit Bumrah के लिए मैनचेस्टर टेस्ट होगा आखिरी मैच

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम (Team India) को लॉर्ड्स में बेहद करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम इंडिया काफी निराश होगी। लेकिन उससे से भी बुरी एक और खबर भारत के लिए आ रही है। रिपोर्ट है कि भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैनचेस्टर में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। उम्मीद है कि उसके बाद वह इस सीरीज के अंतिम मैच में नजर नहीं आएंगे। यह फैंस के लिए बेहद हैरान कर देने वाली बात है। 

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी पर काव्या-प्रीति की नज़र, IPL 2026 ऑक्शन में दोनों 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार

वहज आई सामने

दरअसल भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का मिली जिसके बाद अब कप्तान गिल अगले मैच में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। इसलिए वह अगले मैच में बुमराह को जरूर खेलाएंगे साथ ही बता दें की अगले मैच के लिए अभी 10 दिन का समय है तो कोच उन्हें चौथे नहीं बल्कि आखिरी टेस्ट मैच में आराम देना चाहेंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखकर यह साफ कर दिया था कि वह केवल 3 मैच में ही खेलेंगे। बुमराह लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब वह महज एक ही मैच में शिरकत करेंगे, तो कोच और कप्तान चाहेंगे कि वह चौथे मैच का हिस्सा रहें। अगर भारतीय टीम लॉर्ड्स मैच में जीत दर्ज करती तो एक बार को बुमराह को अगले मैच में आराम दिया जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं नहीं होगा।

2 मैच में लिए 2 फाइफर

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड  के खिलाफ टेस्ट सीरीजव में अब तक लाजवाब रहे हैं।  वह अब तक सीरीज की 2 मैच का हिस्सा रहा हैं और दोनो ही मैच में उन्होंने अपनी करारी गेंदाबाजी से 2 फाइफर लिए यानि 2 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए। इसे मिलाकर यह उनके टेस्ट करियर का 15वां फाइफर था।

उन्होंने अब तक इस सीरीज की 4 पारियों में 12 विकेट झटके हैं।  इसके साथ ही बुमराह ने इंग्लैंड में इतिहास चल दिया। अब बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 पारियों में 49 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। पहले यह रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 14 साल लंबे करियर में एक भी शतक न लगाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!